IIT JEE Advanced exam – 2021
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इस साल आईआईटीज में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड (JEE Advanced 2021) की डेट बदल सकती है। इस साल यह परीक्षा 3 जुलाई को होनी है। पर अब आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) ने इसकी यह डेट बदलने के संकेत दिए हैं। आईआईटी खड़गपुर ने कहा है कि उसके पास JEE Advanced 2021 की डेट बदलने के लिए अनेक फोन कॉल्स और ई-मेल्स आए हैं। जेईई एडवांस्ड कमेटी ने भी एक बैठक करके परीक्षा की तारीख बदलने की जरूरत महसूस की है।
बताया गया कि जेईई एडवांस्ड कमेटी की यह बैठक 27 अप्रेल को ही हुई और उसमें परीक्षा की डेट बदलने पर चर्चा की गई। कमेटी का मानना है कि कोरोना की मौजूदा परिस्थितियों के बीच 3 जुलाई को JEE Advanced 2021 की परीक्षा आयोजित करना उचित नहीं है। इस कमेटी ने जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा की तारीख बदलने की जरूरत महसूस की है। इस बैठक में तीन सदस्य शामिल हैं। आईआईटी जेईई एडवांस्ड के चेयरमैन देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि ‘जिस तरह के हालात हैं, इसमें हम जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए निर्धारित 3 जुलाई की तारीख बदल सकते हैं। क्योंकि जेईई मेन्स और एडवांस्ड के बीच गैप होना भी जरूरी है।’
जेईई मेन की नई तिथि भी अभी तय नहीं
इस बीच कोविड-19 (Covid-19) के कारण स्थगित हुई जेईई मेन अप्रेल 2021 (JEE Main April 2021) की परीक्षा की डेट भी अभी तक तय नहीं हो सकी है। जब तक यह परीक्षा नहीं होती, तब तक मई की जेईई मेन भी नहीं हो सकेगी। इसलिए भी जेईई मेन (JEE Main) की चारों परीक्षाओं और रिजल्ट्स के बाद ही जेईई एडवांस्ड लिया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा
- पांचना बांध के पानी के बंटवारे की मांग को लेकर 14 को भरतपुर में अहम बैठक, विधायकों को भी न्यौता
- अंडर 14 जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: शाला क्रीड़ा संगम भरतपुर की टीम बनी चैंपियन
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम