नई दिल्ली
अगर आपका बैंक खाता पिछले कई सालों से बंद पड़ा है और हर बार बैंक ब्रांच के चक्कर काटने की सोचकर आप पीछे हट जाते थे, तो अब राहत की खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निष्क्रिय (Inactive) और बिना दावा किए जमा (Unclaimed Deposits) खातों को फिर से सक्रिय करने के लिए 12 जून 2025 को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
अब न तो केवल होम ब्रांच में जाना जरूरी है, और न ही लंबी-चौड़ी फॉर्मेलिटी! ग्राहक किसी भी ब्रांच में जाकर या वीडियो KYC (V-CIP) के जरिए भी अपना बंद खाता फिर से चालू करवा सकेंगे।
कौनसा खाता कहलाता है निष्क्रिय?
- ऐसा खाता जिसमें पिछले 10 वर्षों से कोई लेन-देन नहीं हुआ हो, उसे इनऑपरेटिव अकाउंट माना जाता है।
- ऐसी जमा राशि जिसे 10 साल तक क्लेम नहीं किया गया हो, वह “Unclaimed Deposit” की श्रेणी में आ जाती है।
- ऐसे मामलों में खातों की राशि आरबीआई के Depositor Education and Awareness Fund (DEA Fund) में ट्रांसफर कर दी जाती है।
अब खाता चालू कराना पहले से कहीं आसान
- अब ग्राहक किसी भी ब्रांच में जाकर KYC अपडेट कर सकते हैं — सिर्फ होम ब्रांच में जाने की बाध्यता खत्म।
- बैंक अब वीडियो कॉल के जरिए KYC (V-CIP) की सुविधा देंगे। बुजुर्गों, एनआरआई और ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को यह खास राहत देगा।
- बैंक के बिजनेस करेस्पॉन्डेंट्स (BCs) अब गांवों और दूरस्थ इलाकों में जाकर KYC प्रक्रिया पूरी कराने में मदद करेंगे।
जरूरी दस्तावेज़ क्या चाहिए होंगे?
- पहचान पत्र (जैसे आधार/पैन कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र
- और बैंक द्वारा मांगी गई सामान्य जानकारी
- यदि वीडियो KYC हो रही है तो ये सब वीडियो कॉल के माध्यम से वेरिफाई किया जाएगा।
उद्देश्य क्या है इस कदम का?
RBI का यह फैसला न सिर्फ बैंकिंग को और डिजिटल और ग्राहक केंद्रित बनाने की दिशा में है, बल्कि बैंकों में पड़ी बड़ी मात्रा में निष्क्रिय जमा राशि को सक्रिय करने और ग्राहकों को उनका धन फिर से उपयोग में लाने का रास्ता खोलता है।
अगर आपका खाता भी कई वर्षों से ठप पड़ा है, तो अब उसे दोबारा चालू कराने में देरी न करें। कोई लंबा फॉर्म नहीं, कोई लाइन नहीं – अब पहचान दिखाइए, वीडियो कॉल कीजिए और बैंक खाता फिर से शुरू कीजिए।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘मां बनना सज़ा नहीं’ | मातृत्व अवकाश पर वेतनमान रोकना असंवैधानिक: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें