सीढ़ियों पर मौत का मंजर: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की जान गई, 29 घायल | करंट की अफवाह ने ली मासूम जिंदगियां

हरिद्वार 

सावन के पहले रविवार की सुबह हरिद्वार में आस्था का मेला मातम में बदल गया। शिवालिक की गोद में स्थित मनसा देवी मंदिर में अचानक मची भगदड़ ने छह श्रद्धालुओं की सांसें हमेशा के लिए छीन लीं। करीब 800 सीढ़ियों वाले इस रास्ते पर भीड़ में रौंदे जाने से 29 लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 9:15 बजे मंदिर की ओर चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच करंट लगने की अफवाह फैल गई। बताया गया कि कुछ लोगों ने रास्ते में लगे तारों को पकड़ा, जिससे कुछ तार छिल गए और अचानक चीख-पुकार मच गई। लोगों ने समझा कि करंट दौड़ गया है, और इसी भ्रम में भगदड़ मच गई।

दबने से मौत, चीखों से कांपा पहाड़

भीड़ बेकाबू होकर दौड़ने लगी। लोग एक-दूसरे पर गिरते गए, सीढ़ियों पर रौंदते गए। पुलिस ने बताया कि इस भगदड़ में बरेली, रामपुर, बाराबंकी और बदायूं के निवासी कुल छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 साल का मासूम आरूष भी शामिल है।

अफवाह बनी काल, अफसरों ने खारिज की करंट की बात

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे और डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करंट लगने की पुष्टि नहीं हुई है। यह महज अफवाह थी, जिसने दर्जनों जिंदगियों को खून और चीख में डुबो दिया। प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि अफवाह किसने और क्यों फैलाई।

मंजर ऐसा कि आंखें नम हो जाएं

घटना के बाद मंदिर के सभी द्वार बंद कर दिए गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। एंबुलेंसें मौके पर दौड़ीं। चीख-पुकार के बीच कई श्रद्धालु अपने परिवारों को खोजते दिखे।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता देने की घोषणा की है।

मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं की सहायता के लिए कंट्रोल रूम के ये नंबर जारी किए हैं:
📞 +91 9411112973
📞 +91 9520625934

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में रिश्वत का ‘राजा’ निकला RTO इंस्पेक्टर! | 201% ज्यादा दौलत, आलीशान बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी, ACB की 12 टीमों ने मारा छापा

तीन लाशें बिस्तर पर… चौथी फंदे पर झूलती मिली | उदयपुर में पूरे परिवार का कत्ल, सुसाइड नोट ने खोली दर्दनाक कहानी

ट्रेन में सफर करने वाले हर यात्री को नहीं मिलेगी लोअर बर्थ, रेलवे ने बदला नियम | जानिए वजह और किसे मिलेगी प्राथमिकता

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें