टिहरी गढ़वाल
चारधाम यात्रा मार्ग पर बड़ी आफ़त टूट पड़ी है। हरिद्वार-ऋषिकेश से केदारनाथ-बद्रीनाथ जाने वाले हाइवे पर मकान साइज का विशाल पत्थर गिर गया है, जिससे पिछले 30 घंटे से रास्ता पूरी तरह बंद है। टिहरी गढ़वाल जिले की चौकी से करीब 5 किलोमीटर आगे यह आपदा घटी है।
पत्थर गिरने से न सिर्फ यातायात बाधित है बल्कि आसपास के लोगों में यह डर घर कर गया है कि कहीं पहाड़ का मलबा टूटकर उनके घरों को ही न लील जाए।
स्थानीय प्रशासन और विभाग हालात को संभालने की कोशिशों में जुटे हैं। पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर खुद मौके पर मौजूद हैं। मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर तैनात है। लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि यातायात कब सुचारू हो पाएगा।
चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी परेशान हैं। यात्रियों को मजबूरन रास्ते में ही रुकना पड़ा है और हालात सामान्य होने का इंतज़ार जारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
OPS बहाली को लेकर संसद में सरकार का बड़ा बयान, वित्त मंत्री ने बताई ये बात
सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
