UP पुलिस का सब इंस्पेक्टर दो तस्करों सहित 35 हाथी दांत और पिस्टल के साथ जयपुर में गिरफ्तार, डेढ़ लाख कैश भी बरामद

जयपुर 

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा SOG और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने संयुक्त अभियान में रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के उपनिरीक्षक (SI) सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर करीब तीन करोड़ कीमत के हाथी दांत और डेढ़ लाख की नकदी बरामद की हैएक लोडेड रिवाल्वर भी उनसे बरामद की गई है

 गिरफ्तार SI  (उपनिरीक्षक) का नाम नाजुदीन खां है । तस्करी में लिप्त उसके दो साथियों के नाम नादिर अली उर्फ शाहरुख  खां और गुलाम खां हैं। तीनों हरदोई (UP) के  रहने वाले हैं। SOG के ADG अशोक राठौड़ ने बताया कि तस्करों के पास से 35 नग हाथी दांत मिले हैं। इनका वजन 30 किलो है। इनकी कीमत करीब 3 करोड़ है। एक लोडेड रिवॉल्वर, 6 जिंदा कारतूस और 1 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं। तस्कर काले रंग की स्कॉर्पियों में MI रोड, जालूपुरा, पोलोविक्ट्री और गवर्मेंट हॉस्टल के आसपास घूम रही थी। SOG को सूचना मिली थी कि की कार में हथियार, हाथी दांत, शेर, बघेरे की खाल है। ये लोग उसे बेचने के लिए घूम रहे हैं।

हरदोई, UP का गिरफ्तार SI
गिरफ्त में आए दो अन्य तस्कर