सपा ने यूपी में जारी की पहली लिस्ट, आजम खान रामपुर से लड़ेंगे, M-Y को 42 टिकट, यहां देखें पूरी सूची

लखनऊ 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है पहली लिस्ट में अखिलेश यादव का भी नाम शामिल है अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं सपा के दिग्गज नेता आजम खान को पार्टी ने रामपुर से मैदान में उतारा है, जबकि उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान स्वार सीट से दावेदारी पेश करेंगे

आजम खान जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्या के बेटे को टिकट नहीं दिया गया है। सपा ने सूची में 30 मुस्लिमों और 12 यादवों को उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए कैराना विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर नाहिद हसन को मैदान में उतरा गया है।

नाहिद हसन गैंगस्टर ऐक्ट में जेल में बंद हैं वहीं, जसवंत नगर से शिवपाल यादव, नकुड़ से धर्म सिंह सैनी, सहारनपुर देहात से आशु मालिक, मांट से संजय लाठर, बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन, ऊंचाहार से मनोज पांडे, घाटमपुर से भगवती सागर, तिंदवारी से ब्रजेश प्रजापति को उम्मीदवार बनाया हैनीचे देखिए पूरी सूची:

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?