कुशीनगर
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बुधवार आधी रात के बाद जब घर के सभी लोग सो रहे थे तो अचानक लगी आग ने पूरे घर को घेर लिया और इसमें छह लोग जिंदा जलकर मार गए। इनमें एक महिला और पांच बच्चे हैं। मृत बच्चों की आयु एक से 10 वर्ष के बीच में है। ये सभी आसपास सोए हुए थे। मौके पर स्वजनों की चीख – पुकार से पूरा मोहल्ला गूंज उठा।
यह घटना आधी रात को हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घर में आग कैसे लगी, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। घटना कुशीनगर जिले के रामकोला थाना इलाके के उर्दहा बापू नगर की है। रात के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था, उसी समय रहस्यमय तरीके से घर में आग लग गई। धीरे-धीरे आग इतनी ज्यादा फैल गई कि पूरा परिवार आग की लपटों में घिर गया और चीख-पुकार मच गई। लोगों ने आग को बुझाने को बहुत मशक्कत की लेकिन मां और पांच बच्चों को नहीं बचाया जा सका। आग की इस घटना में पति सुरक्षित है, उसने भाग कर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला के वार्ड संख्या दो उर्दहा के नवमी प्रसाद रात 10 बजे भोजन कर पत्नी व बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहे थे। वार्ड के लोगों के अनुसार रात करीब एक बजे तेज आवाज होने पर नींद खुली तो नवमी की झोपड़ी जल रही थी। पुलिस व दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग में घिरे नवमी की पत्नी संगीता (38) पुत्र अंकित (10) पुत्री लक्ष्मीना (09) रीता (03) गीता (02) व बाबू (01) को बाहर निकाला। एंबुलेंस से इन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि अंदर सोए लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। नवमी के पिता सरजू बगल में स्थित झोपड़ी में सोए हुए थे। आग लगने पर शोर मचाते हुए उन्होंने इसकी जानकारी लोगों को दी। मोहल्ले के लोगों को जैसे ही आग लगने की घटना के बारे में पता चला तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि परिवार निकल नहीं सका। देखते ही देखते पूरा परिवार जिंदा जल गया।
घर में आग आखिर कैसे लगी, अभी इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया है।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत, मिलेंगे 11-11 लाख, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल
हाईकोर्ट की सिफारिश पर छह महिला जज एक साथ बर्खास्त, जानिए वजह