मथुरा के हाई सिक्योरिटी जोन में दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट

मथुरा 

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाग बहादुर चौकी के सामने हाई सिक्योरिटी जोन जोन में दिनदहाड़े एक व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने एक करोड़ पांच लाख रुपए लूट लिए। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है लेकिन बदमाश अभी तक उसकी गिरफ्त में नहीं आए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

चौक बाजार निवासी राजकुमार अग्रवाल बुलियन कारोबारी राजकुमार अग्रवाल के बेटे मुकुल ने बताया कि 16 अगस्त सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अंकित बंसल निवासी गणपति एनक्लेव एक करोड़ पांच लाख रुपए  लेकर स्कूटी से स्टेट बैंक में जमा करने आ रहा था। रास्ते में जाम देख कर वह पुलिस चौकी बाग बहादुर के सामने वाली गली में होकर निकल रहा था। तभी रास्ते में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया और हथियारों का भय दिखाकर उनके साथ मारपीट की और एक करोड़ पांच लाख रुपए से भरा थैला छीन कर भाग गए।

प्रतिक्रिया और खबर देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FRIENDS 

घटना पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर ब्रजवासी होटल के सामने शिव मंदिर के पास हुई। अंकित मंडी रामदास गली निवासी रामपाल व्यापारी राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजू रद्दी का साला है। बुलियन व्यवसायी अंकित अग्रवाल मंडी रामदास में अपने बहनोई के घर से एक करोड़ पांच लाख रुपए बैग में रखकर बैंक जमा करने जा रहे थे। वह जैसे ही स्टेट बैंक के पास पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक उनको रोक लिया और स्कूटी गिरा दी। स्कूटी गिराते ही बदमाश अंकित से नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

इस वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी गौरव ग्रोवर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौका मुआयना किया। पुलिस की चार टीम बदमाशों की तलाश में लगाई गई हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?