बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश (UP) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में बुधवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे परिवार की ज़िंदगी छीन ली। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार पुलिया से टकराकर पलटी और धधक उठी, जिसमें सवार छह में से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में एक मासूम बच्चा और एयर कंडीशनर कंपनी का इंजीनियर भी शामिल है।
दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर निवासी तनवीर अहमद, अपने बच्चों और रिश्तेदारों के साथ बदायूं में शादी समारोह से लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। हादसे की वजह बताया जा रहा है—ड्राइवर को नींद की झपकी और सामने से आ रही बाइक को बचाने की कोशिश।

कार में सवार थे-
- मोमिना (पुत्री)
- तनवीज अहमद (पुत्र)
- निदा उर्फ जेवा (किशोरी रिश्तेदार)
- जुबेर अली (रिश्तेदार)
- दो वर्षीय मासूम जैनुल (पुत्र)
इन सभी की घटना स्थल पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।
हादसे में केवल एक जान बची—17 वर्षीय गुलनाज, तनवीर अहमद की बेटी, जो गंभीर रूप से झुलस गई है और बुलंदशहर जिला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
एसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह 5:35 बजे हुआ, जब कार ने एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पुलिया से टकराकर खाई में जा गिरी। टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई, और सभी सवार उसमें फंस गए।
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और शवों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मां, भाई, बहन और बच्चे को एकसाथ खो चुकी गुलनाज की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘सीट चाहिए? तो पैसे निकालो!’ | रिश्वतकांड में दो टीटीई सस्पेंड, वायरल वीडियो से हड़कंप
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें