नींद ने छीन लिया पूरा परिवार | बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे में कार जलकर खाक, 5 की जिंदा जलने से मौत

बुलंदशहर 

उत्तर प्रदेश (UP) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में बुधवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे परिवार की ज़िंदगी छीन ली। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार पुलिया से टकराकर पलटी और धधक उठी, जिसमें सवार छह में से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में एक मासूम बच्चा और एयर कंडीशनर कंपनी का इंजीनियर भी शामिल है।

मॉर्निंग वॉक पर मौत की दस्तक | आगरा में तेज रफ्तार मैक्स ने तीन बुज़ुर्गों को कुचला, ड्राइवर भी मारा गया

दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर निवासी तनवीर अहमद, अपने बच्चों और रिश्तेदारों के साथ बदायूं में शादी समारोह से लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। हादसे की वजह बताया जा रहा है—ड्राइवर को नींद की झपकी और सामने से आ रही बाइक को बचाने की कोशिश।

कार में सवार थे-

  • मोमिना (पुत्री)
  • तनवीज अहमद (पुत्र)
  • निदा उर्फ जेवा (किशोरी रिश्तेदार)
  • जुबेर अली (रिश्तेदार)
  • दो वर्षीय मासूम जैनुल (पुत्र)
    इन सभी की घटना स्थल पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।

हादसे में केवल एक जान बची—17 वर्षीय गुलनाज, तनवीर अहमद की बेटी, जो गंभीर रूप से झुलस गई है और बुलंदशहर जिला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।

एसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह 5:35 बजे हुआ, जब कार ने एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पुलिया से टकराकर खाई में जा गिरी। टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई, और सभी सवार उसमें फंस गए।

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और शवों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मां, भाई, बहन और बच्चे को एकसाथ खो चुकी गुलनाज की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

मॉर्निंग वॉक पर मौत की दस्तक | आगरा में तेज रफ्तार मैक्स ने तीन बुज़ुर्गों को कुचला, ड्राइवर भी मारा गया

‘सीट चाहिए? तो पैसे निकालो!’ | रिश्वतकांड में दो टीटीई सस्पेंड, वायरल वीडियो से हड़कंप

अब X-Ray के लिए भी नहीं लगेगा पैसा | राजस्थान सरकार लाने जा रही है ‘फ्री वाउचर स्कीम’, जानें क्या है पूरी योजना

जयपुर से थानागाजी तक फैला ‘करप्शन का साम्राज्य’ | EO के 7 ठिकानों पर ACB की तड़के रेड, 273% आय से ज़्यादा संपत्ति के सबूत

अब पलक झपकते ही UPI लेनदेन, आज से बदल गया तरीका | बैलेंस चेक की सीमा भी तय | सरकार ने लागू किए नए नियम

रेलवे कर्मचारियों की पुरानी मांगों पर बड़ा फैसला | भत्तों से लेकर प्रमोशन तक राहत की सौगात, 15 मांगों पर तुरंत ऐक्शन

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें