बागपत
उत्तरप्रदेश के बागपत के गांगनौली गांव में शनिवार की सुबह उस वक्त सन्नाटा मातम में बदल गया, जब मस्जिद के मौलाना के घर से उनकी पत्नी और दो बेटियों के खून से लथपथ शव मिले। तीनों की बेरहमी से हत्या की गई थी। वारदात के वक्त मौलाना खुद देवबंद गए हुए थे — और इसी दौरान घर में यह खूनी खेल खेला गया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या से पहले घर और मस्जिद के CCTV कैमरे बंद कर दिए गए थे, ताकि किसी भी सबूत की रिकॉर्डिंग न हो सके। जब मौलाना लौटे और दरवाज़ा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।
पड़ोसियों के अनुसार, घर के अंदर से जब चीखें सुनाई दीं, तो लोग दौड़े — लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पत्नी और दोनों बेटियाँ खून से सनी पड़ी थीं। सूचना मिलते ही दोघट थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे।
फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घर से खून के नमूने, कपड़े और संदिग्ध हथियारों के निशान एकत्र किए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में लूट या रंजिश की आशंका है।
एडीजी मेरठ जोन और एसएसपी बागपत ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और गाँव में दहशत का माहौल है।
फिलहाल पुलिस मौलाना के करीबी संपर्कों और हाल के विवादों की भी जांच कर रही है। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही कातिलों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पारिवारिक कलह बनी काल | मां ने अपने चार बच्चों संग पी लिया जहर, सभी की मौत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें