मथुरा में भीषण हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, चार घायल

मथुरा 

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविववार तड़के  दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। यह परिवार गुरुग्राम से रायबरेली लौट रहा था।

हादसा मथुरा के थाना छाता क्षेत्र में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर केडी मेडिकल कॉलेज के समीप हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार की छत उखड़ गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल भिजवाया। जबकि मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ चार की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है।

गुरुग्राम से लौट रहा था परिवार
पुलिस के अनुसार रायबरेली निवासी धर्मेद्र किसी काम से गुरुग्राम गए थे। रविवार की तड़के सुबह वह अपनी स्विफ्ट गाड़ी से वापस रायबरेली लौट रहे थे। इसी दौरान मथुरा के थाना छाता इलाके के केडी मेडिकल कॉलेज के समीप इनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में धर्मेंद्र (35) सहित उनकी पत्नी लक्ष्मी (31 वर्ष), बहन कुसुमलता (26 वर्ष) व मोहिनी (19 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। हादसे में धर्मेद्र का साला अनीस, बेटा अनिरुद्ध, मोहित व साली पूजा गम्भीर रूप से घायल हो गए।

नींद की झपकी ने चीन ली चार जिंदगी
बताया गया कि रायबरेली निवासी धर्मेद्र गाड़ी चला रहे थे। सुबह का समय होने के कारण नींद की झपकी लगी और गाड़ी अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे की सूचना मिलते ही  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल भिजवाया।

क्रेन की मदद से निकाली कार
पुलिस ने ट्रक में फंसी कार को क्रेन की मदद से निकाला। घायलों को पहले के डी मेडिकल कॉलेज भेजा जहां हालत गम्भीर होने पर बेहतर इलाज के लिए फरीदाबाद रैफर कर दिया। थाना छाता प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि फिलहाल ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?