जयपुर
कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति में उतरने की दिली तमन्ना है। पर अपने पर लगे आरोपों से मुक्त होने के बाद। रॉबर्ट वाड्रा ने इस बात के संकेत 26 फरवरी को जयपुर में अपनी निजी यात्रा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि जनता की पुकार है कि वे राजनीति में उतरें। रॉबर्ट वाड्रा ने सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा जाते रहते हैं। मुझे यहां के गणेश मंदिर का पता चला तो यहां भी मैं नमस्ते करने चला आया।
एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी राजनीति में उतरें। और इसीलिए नियमित रूप से देश के मुद्दे उठा रहे हैं। पर इसमें सबसे बड़ी अड़चन उन पर लगे आरोपों की है। वे इन आरोपों से मुक्त होने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही वे आरोपों से मुक्त होंगे, राजनीति में उतर आएंगे।
‘कई आरोप लगाकर मुश्किल में डाला गया’
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जनता चाहती है कि वे राजनीति में उतरें और किसी इलाके का नेतृत्व करें। पर उनके ऊपर कई आरोप लगाकर मुश्किल में डालने की कोशिश की गई है। उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि मैंने एजेंसियों को सभी प्रकार के कागज उपलब्ध करा दिए हैं। मेरी इच्छा है कि पहले इन आरोपों से मुक्त हो जाऊं। फिर इसके बाद राजनीति में आऊं। वाड्रा ने कहा- भले ही उनका राजनीतिक परिवार से संबंध है, लेकिन वे राजनीति से हमेशा दूर रहे हैं, लेकिन अब नियमित रूप से कोई न कोई मुद्दे उठाता रहता हूं। पिछले दिनों पेट्रोल व डीजल की बढ़ती दरों के खिलाफ साइकिल से दफ्तर पहुंचकर मैसेज दिया। मैं बिजनेस के लिहाज से अपना काम करता हूं। हां, गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए मैं रोज कुछ न कुछ देता हूं।
राहुल और प्रियंका में देश में बदलाव लाने की बहुत क्षमता
राबर्ट वाड्रा का कहना था कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी में देश में बदलाव लाने की बहुत क्षमता है।उन्होंने कहा कि वे दोनों काफी आगे जाएंगे। वे देश की भावना को समझते हैं और वे देश में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका जब भी बाहर निकलते हैं तो कई बार मेरे ऊपर भी मुद्दा बना दिया जाता है।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS
3 thoughts on “रॉबर्ट वाड्रा बोले- जनता की पुकार है कि मैं राजनीति में आऊं, पर पहले आरोपों से तो मुक्त हो जाऊं”
Comments are closed.