जयपुर/ बीकानेर
राजस्थान में शुक्रवार सुबह और गुरुवार आधी रात के बाद दो भीषण सड़क हादसे हुए। इनमें सात लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ से ज्यादा लोग इन दोनों हादसों में घायल हैं। घायलों में से कुछ की हालत इतनी गंभीर है। इन हादसों में वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इनमें एक हादसा एक हादसा गुरुवार आधी रात के बाद करीब दो बजे जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में जयपुर- अजमेर हाईवे पर डीपीएस स्कूल के सामने हुआ और दूसरा बीकानेर में शुक्रवार सुबह हुआ। दोनों हादसों के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जल्द से जल्द अस्पतालों में भर्ती कराया। कई घायलों की हालत गम्भीर बनी हुई है।
जयपुर में ऑटोमैटिक लग्जरी कार ट्रेलर में घुसी, तीन की मौत
जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में देर रात करीब दो बजे यह सड़क हादसा हुआ। जयपुर- अजमेर हाईवे पर डीपीएस स्कूल के सामने यह हादसा हुआ। भांकरोटा पुलिस ने बताया कि ट्रेलर आगे तय गति सीमा से चल रहा था। इसी दौरान अचानक उसे पीछे से एक लग्जरी कार ने टक्कर मारी। कार की गति इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि ऑटोमैटिक लग्जरी कार में चार लोग सवार थे। जिनमें से तीन पकंज निहालवानी, सुमित और बाबू खां ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। इनमें मृतक पंकज निहालवानी भाजपा का कार्यकर्ता था। पीछे बैठा एक अन्य कीरत स्वामी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों युवक अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर में घुसी कार को बाहर निकलवाया। इसके बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया।
बजरी से भरे ट्रेलर से टकराई जीप, शव तक बिखर गए
बीकानेर में जामसर के पास बजरी से भरे ट्रेलर और कैंपर जीप में भिडंत हो गई, जिसमें चार सवारियों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। घायलों को अब पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इतनी तेजी से टक्कर हुई कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और उनके शव तक इधर-उधर बिखर गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने एक-एक कर सात लोगों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि जगदेवाला क्षेत्र में यह भिडंत हुई। जीप में सवार लोग हनुमानगढ़ से बीकानेर के नोखा आ रहे थे। उधर ट्रेलर दूसरी दिशा से आ रहा था। अचानक जोरदार टक्कर हुई। हादसे में अब तक नोखा निवासी सरोज (30 साल), मूलाराम (37 साल) और प्रभु (35 साल) समेत एक अन्य की मौत हो चुकी है। वहीं हादसे में सात अन्य लोग घायल हैं। घायलों में हेम सिंह (23 साल), तीजा देवी (32 साल), नेनूराम (78 साल), अश्विनी (12 साल), भूमिका (6 साल), महावीर शामिल हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
- वाणिज्य कर विभाग का सहायक आयुक्त 8 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार | टैक्स लायबिलिटी कम करने के एवज में की थी रिश्वत की डिमांड
- Good News: राजस्थान में होगी 1220 चिकित्सकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से करें अप्लाई
- सरकार के एक इस आदेश से राजस्थान के 5 लाख पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत | जानें क्या हैं आदेश
- PNB वालों ने थमा दी गलत लॉकर की चाबी, गहने लेकर फरार हो गईं मां-बेटी
- Sawai Madhopur News: बालिकाओं को वितरित किए सेनेटरी नैपकिन
- बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में तब्दील, फिर होगी राजस्थान में भारी बारिश | इन संभागों के लिए जारी हुआ डबल अलर्ट
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा
- पांचना बांध के पानी के बंटवारे की मांग को लेकर 14 को भरतपुर में अहम बैठक, विधायकों को भी न्यौता