Chandigarh: भाजपा का मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर तीनों पदों पर कब्जा

चंडीगढ़ |

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

भाजपा ने चंडीगढ़ चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के तीनों पदों पर एक बार  फिर से कब्जा कर लिया। 
किसान आंदोलन के दौरान ही पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ नगर निगम के नतीजों में भाजपा की जीत होने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। 

भाजपा ने इस चुनाव में मेयर पद पर, रविकांत शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर पद पर महेश इंदर सिंह और डिप्टी मेयर पद पर फर्मिला देवी को मैदान में उतारा था। तीनों ही जीत गए। कांग्रेस की तरफ से मेयर पद के लिए देवेंद्र सिंह बबला, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए रविंदर कौर गुजराल और डिप्टी मेयर पद के लिए सतीश कैंथ उम्मीदवार थे। इस चुनाव में अकाली पार्षदों ने हिस्सा नहीं लिया। मेयर पद पर निर्वाचित  रविकांत शर्मा इससे पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS