जिला परिषद चुनाव: 6 में से 4 जिलों में कांग्रेस का कब्जा, एक पर भाजपा को बहुमत

जयपुर 

राजस्थान के 6 जिलों में हुए जिला परिषद चुनाव के सभी नतीजे शनिवार देर शाम को घोषित कर दिए गए। इन घोषित नतीजों के अनुसार 6 में से 4 जिला परिषदों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। जबकि भाजपा को एकमात्र सिरोही जिला परिषद में बहुमत मिला है।

नतीजों के अनुसार जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और दौसा  में कांग्रेस का जिला प्रमुख बनेगा। वहीं भरतपुर जिला परिषद में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है, लेकिन यहां किस पार्टी का जिला प्रमुख बनेगा, इसकी चाबी निर्दलीय और बसपा के हाथ में है।

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 6 जिलों की 200 सीटों के रिजल्ट घोषित हो गए हैं। इसमें भाजपा ने कुल 90, कांग्रेस ने 99, बसपा ने 3 और निर्दलीय ने 8 सीट पर जीत दर्ज की है।

कांग्रेस ने जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, दौसा में बहुमत हासिल किया है और अब जिला प्रमुख भी बनाएगी। इसी तरह भाजपा ने सिरोही में अपना जिला प्रमुख बनाने में कामयाब रहेगी। भरतपुर में किस पार्टी का जिला प्रमुख होगा यह निर्दलीय और बसपा के जीते हुए उम्मीदवारों पर निर्भर करेगा। वैसे यहां भाजपा ने 37 में से 17 सीट जीती हैं, जबकि कांग्रेस के  14, निर्दलीय 4 और 2 बसपा के उम्मीदवार जीते हैं।

जयपुर और जोधपुर जिला परिषद कांग्रेस ने भाजपा से छीनीं
साल 2015 में जयपुर और जोधपुर में भाजपा का बोर्ड था और जिला प्रमुख भी भाजपा के ही थी। इस बार इन दोनों जिलों में भाजपा को हार गई है। 2015 में जोधपुर में भाजपा ने 28, कांग्रेस ने 9 सीट जीती थी, जबकि इस बार भाजपा ने 16, कांग्रेस ने 21 सीट जीती हैं। जयपुर में  साल 2015 में भाजपा ने 27, कांग्रेस ने 22 और 2 अन्य उम्मीदवार जीते थे, लेकिन इस बार बीजेपी ने 24 और कांग्रेस ने 27 सीट जीती हैं।

सवाई माधोपुर, दौसा में कांग्रेस की सत्ता बरकरार, लेकिन सीटों का नुकसान
सवाई माधोपुर, दौसा में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही है, लेकिन उसे सीटों का नुकसान हुआ है सवाई माधोपुर की 25 सीटों में से कांग्रेस ने 16, भाजपा ने 8 और एक पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है। 2015 में सवाई माधोपुर जिला परिषद में कांग्रेस का बोर्ड था, तब कांग्रेस ने यहां से 18 सीट जीती थी, जबकि भाजपा ने 7 पर जीत दर्ज की थी। 

इसी तरह दौसा में 29 सीटों में से 17 पर कांग्रेस, 8 पर बीजेपी, 3 पर निर्दलीय और एक पर बसपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने पिछले चुनावों में यहां 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार यहां 7 सीटों का नुकसान लगा है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?