वैर (Wair) अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनावों में अध्यक्ष पद पर विकास शर्मा 13 मतों से विजयी। कोषाध्यक्ष और सचिव पद पर एक-एक वोट से रोमांचक जीत। मौनू कटारा निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए।
वैर (मुरारी शर्मा)
अभिभाषक संघ वैर की वार्षिक कार्यकारिणी के चुनावों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहाँ अध्यक्ष पद पर विकास शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुरुषोत्तम पुष्प को 13 मतों से हराकर जीत दर्ज की। विकास शर्मा को 33 और पुरुषोत्तम पुष्प को 20 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर मौनू कटारा निर्विरोध चुने गए।
जज ने किया पॉवर का मिसयूज, हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड | जज ने DSP को गिरफ्तार करने का दिया था आदेश
कोषाध्यक्ष पद पर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा—धर्मेंद्र गुप्ता को 27 और उनके प्रतिद्वंद्वी हेमसिंह मीना को 26 मत मिले। धर्मेंद्र ने सिर्फ 1 वोट से जीत हासिल की। सचिव पद पर भी फाइनल वोट का रोमांच जारी रहा—सुरेंद्र हरखरबेरा को 27 और उनके प्रतिद्वंद्वी हरवीर सैनी को 26 मत मिले। सुरेंद्र हरखरबेरा को 1 वोट से विजयी घोषित किया गया। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा आवेदन न भरने के कारण यह पद खाली रह गया।
चुनाव स्थल पर अभिभाषक संघ के वरिष्ठ अधिवक्ताओं और सदस्यों की भारी उपस्थिति रही, जिनमें शिवचरन लाल धाकड़, ओमप्रकाश व्यास, पीतमचंद कटारा, पद्मेश शर्मा, चंदन सिंह डागुर, मुरारी शर्मा, नवनीत सिंह, पुष्पेंद्र सोलंकी, पूरनचंद धाकड़, प्रवीण कुमार मिश्र, कुलदीप नारा, दौलतराम बैरवा, मानवेन्द्र दत्तात्रेय, हरीसिंह चौधरी, धर्मवीर चौधरी, ब्रह्मदेव धाकड़, राजेश सैनी, इन्द्रजीत धाकड़, हनुमान चौधरी, हेमेन्द्र व्यास, श्रीमोहन शर्मा, शिवनारायण शर्मा, रविंद्र शर्मा, चरण सिंह धाकड़, बृजकिशोर धाकड़, पुरुषोत्तम पुष्प, कुलदीप शर्मा, मदन मोहन पुष्प, रमेश सोगरवाल, दौलतराम बैरवा आदि शामिल रहे।
चुनाव प्रक्रिया का संचालन निर्वाचन अधिकारी गोपाल राम शर्मा और सहायक निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार शर्मा ने किया, जिन्होंने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जज ने किया पॉवर का मिसयूज, हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड | जज ने DSP को गिरफ्तार करने का दिया था आदेश
कानून बेच रहा था ASI | एक लाख जेब में रखते ही ACB ने दबोच लिया, कुल दो लाख की कर रहा था मांग
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
