भरतपुर राजपरिवार में कलह, बेटे अनिरुद्ध की पिता को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट, फिर लोगों की नाराजगी बढ़ती देख डिलीट किया

भरतपुर 

देश दुनिया मे अपनी आनबान शान के लिए पहचाने जाने वाले भरतपुर (लोहागढ़) राजपरिवार की कलह बाहर आ गई है। डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक तथा राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के गुट के नेता विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने ही पिता विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट डालकर सनसनी फैला दी है। इस पोस्ट को लेकर लोगों में अनिरुद्ध  के खिलाफ नाराजगी भरे कमेंट्स आ रहे हैं। लोग अनिरुद्ध को जमकर लताड़ लगा रहे हैं और सलाह दे रहे हैं कि पहले अपने पिता विश्वेन्द्र की तरह मेहनत कर और फिर अपनी हैसियत बना। लोगों में नाराजगी बढ़ती देख अनिरुद्ध ने अपने इस पोस्ट को 4 घंटे बाद ही ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया है।  एक महीने पहले कलह के खंडन वाला ट्वीट भी डिलीट कर दिया।

अनिरुद्ध ने कहा-वो मेरी मां के प्रति हिंसक हो गए हैं
अनिरूद्ध के ट्वीट में कहा गया है कि “मैं अपने पिता से 6 सप्ताह से नहीं मिला हूं। मेरे पिता मेरी माता को लेकर  हिंसक हो गए हैं। कर्ज ले लिया है। शराब के नशे में उन दोस्तों के कारोबार को नष्ट कर दिया है जो मेरा समर्थन कर रहे हैं। यह केवल राजनीतिक विचारधाराओं का अंतर नहीं है।” एक यूजर को जवाब देते हुए अनिरुद्ध ने लिखा है- मैंने और मेरी मां ने 30 साल मध्यमवर्गीय परिवार के मूल्यों का पालन किया। 30 साल बहुत होते हैं।

I have not been in touch with my father for 6 weeks now. He has turned violent toward my mother, collected debt, turned alchohol, and destroyed the businesses of friends who are supporting me. It is not just a difference of political ideologies.

— Anirudh D. Bharatpur (@thebharatpur) May 31, 2021

ये भी पढ़ें

दो महीने से कलह की हो रहे चर्चा 
भरतपुर के पूर्व राजघराने में कलह की चर्चा  दो महीने से आ रही हैं। अब अनिरुद्ध सिंह के ट्वीट से उन चर्चाओं पर मुहर लग गई है। इस लड़ाई में विश्वेंद्र सिंह वर्सेज उनका बेटा अनिरुद्ध और पत्नी दिव्या सिंह हो गए हैं। बताया जाता है कि 2 माह पहले विश्वेंद्र सिंह और उनके पुत्र के बीच राजनीतिक और पारिवारिक बातों को लेकर खूब झगड़ा हुआ था। इसमें दिव्या सिंह ने बेटे का पक्ष लिया था। विश्वेंद्र सिंह ने पुत्र से झगड़े के बाद अपने ट्वीटर, फेसबुक सहित सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद करवा दिए। उस समय भी यही चर्चा थी कि विश्वेंद्र सिंह की इच्छा के खिलाफ अनिरुद्ध ने उनके ट्वीटर हैंडल से ऐसे ट्वीट करवाए, जो उनकी पॉलिटिकल लाइन के खिलाफ थे। भरतपुर के पूर्व राजघराने से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विश्वेंद्र सिंह उनसे बिना पूछे उनके ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट को लेकर नाराज थे, क्योंकि उसका विश्वेंद्र सिंह को नुकसान हुआ। बताया जाता है कि कांग्रेस और अशोक गहलोत के खिलाफ किए गए ट्वीट पर विश्वेंद्र सिंह ने बेटे से नाराजगी जताई।