उदयपुर (Udaipur) में एमपीकेवीयू (MPKVU) के प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में मृदा और जल संसाधन प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित। भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने ड्रोन सर्वे, डीजीपीएस और जीपीआर तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया।
उदयपुर
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में बुधवार को मृदा एवं जल संसाधन प्रबंधन पर केंद्रित एक दिवसीय हाई-टेक कार्यशाला आयोजित हुई। इस कार्यशाला का आयोजन भारतीय सर्वेक्षण विभाग, जयपुर निदेशालय तथा अखिल भारतीय सिंचाई जल प्रबंधन अनुसंधान परियोजना ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यशाला के पहले सत्र में भारतीय सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी सत्यार्थ प्रकाश, कासिम खान और सर्वेयर जी.एस. सेलोपाल ने विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं, नक्शों के उपयोग और आधुनिक सर्वेक्षण तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी।
दुनिया ने माना दीपावली का तेज | यूनेस्को ने भारत के महापर्व को दिया ‘अमूर्त विरासत’ का दर्जा
ड्रोन सर्वे के वीडियो ने छात्रों में उत्सुकता जगाई
कासिम खान ने ड्रोन द्वारा बनाए गए वीडियो प्रस्तुत कर ड्रोन-आधारित सर्वेक्षण की प्रक्रिया समझाई। वहीं श्री जी.एस. सेलोपाल ने विभाग द्वारा तैयार नक्शे और महत्वपूर्ण आंकड़े डॉ. मनजीत सिंह को शोध कार्य हेतु भेंट किए।
2 सेंटीमीटर तक की सटीकता से सर्वे—दूसरा सत्र रहा पूरी तरह तकनीकी
कार्यशाला के दूसरे सत्र में डॉ. मनजीत सिंह ने डीजीपीएस के माध्यम से 2 सेंटीमीटर की सूक्ष्म सटीकता से सर्वेक्षण करने की विधि समझाई। उन्होंने ड्रोन से एरियल फोटोग्राफी, फोटो के शोधन (प्रोसेसिंग) और उनसे सूचना निकालने की तकनीक भी बताई। साथ ही जीपीआर तकनीक से भूमिगत संरचनाओं की पहचान और भूमि प्रोफाइल अध्ययन पर भी विस्तार से चर्चा की।
इसके बाद डॉ. के.के. यादव ने भूजल प्रबंधन के लिए सिंचाई एवं जल प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. उर्मिला चौधरी ने किया। मृदा एवं अभियांत्रिकी विभाग, मृदा विभाग और सस्य विभाग के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दुनिया ने माना दीपावली का तेज | यूनेस्को ने भारत के महापर्व को दिया ‘अमूर्त विरासत’ का दर्जा
8th Pay Commission पर सरकार ने संसद में दिया बड़ा अपडेट; जानिए कब लागू कर रही है
भारत में Starlink के दाम देखकर यूजर्स शॉक्ड | इतने हजार से प्लान शुरू, ऊपर से किट अलग
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
