उदयपुर
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) जिले में एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खमनोर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्णकुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रकम एक जप्त कार छोड़ने और केस में राहत दिलाने की एवज में मांगी गई थी।
शिकायतकर्ता ने पहले ही कांस्टेबल को 35 हजार रुपये दे दिए थे, लेकिन जब बार-बार पैसे मांगे गए, तो उसने एसीबी से संपर्क किया। सत्यापन के बाद गोपनीय तरीके से जाल बिछाया गया और जैसे ही कांस्टेबल ने 20 हजार रुपये लिए, एसीबी ने दबिश देकर उसे वहीं ट्रैप कर लिया।
यह कार्रवाई एसीबी की विशेष इकाई द्वारा अंजाम दी गई, जिससे उदयपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें