भरतपुर
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की नगर निगम सभागार में निगम आयुक्त रिचपाल सिंह के साथ हुई मीटिंग में व्यापारियों से जुड़े कई मुद्दे उठाए गए। इन सभी मुद्दों पर निगम आयुक्त ने समाधान करने का भरोसा देते हुए व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। इस मीटिंग में भिन्न-भिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में भाग लिया और अपनी बात रखी।
महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने भरतपुर शहर में चल रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की प्रशंसा की और इसके साथ ही पटरी एवं ठेले वालों के लिए शहर के बीच-बीच में विभिन्न स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाकर उन्हें डवलप करने की मांग भी रखी और कहा कि यदि निगम ऐसी व्यवस्था करता है तो इससे पटरी व ठेले वाले व्यापारियों का भी रोजगार चलाता रहेगा। इस पर निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर के बीच-बीच में कई स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं और उन्हें अति शीघ्र वेंडिंग जोन के रूप में डेवलप कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने व्यापारियों का सहयोग भी मांगा।
प्रतिनिधि मंडल ने बाजारों में सफाई, आवारा पशुओं, टूटे फैरो कवर, नाली नालों की सफाई इत्यादि पर भी चर्चा की जिस पर आयुक्त ने माना कि कुछ कमियां हैं जिनको सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। व्यापार महासंघ ने निगम आयुक्त के सामने अतिक्रमण हटा रहे दस्ते के व्यवहार को लेकर भी अपना विरोध दर्ज कराया जिस पर आयुक्त द्वारा तुरंत प्रभाव से दस्ते से संबंधित अधिकारियों को बुलाकर सही और शांतिपूर्ण व्यवहार के लिए आदेशित किया।
मीटिंग में उपस्थित व्यापारियों ने अपनी आपत्तियां रखी जिस पर आयुक्त द्वारा सभी बातों का जवाब दिया गया और कमियों को सुधारने के आश्वासन के साथ-साथ व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि यह शहर को सुंदर व व्यवस्थित बनाए जाने का अभियान है ना कि अतिक्रमण हटाने का। उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए अपने शहर को सुंदर स्वच्छ व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें।
मीटिंग में जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, अतुल मित्तल, बंटू भाई, अंजुम सिंघल, अशोक शर्मा, गौरव सिंघल, रघुवीर सिंह टुंडा, भगवान दास बंसल, गुलशन मलिक, सुमनेश, बंटी व्यास, राजेंद्रअग्रवाल, हरनाम सिंह, रमेश कसेरा, शेखर, राजकुमार, राकेश मित्तल, कमल, हरीश इत्यादि विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Income Tax: सुप्रीम कोर्ट से बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका, अब इस तरह के लोन पर देना होगा टैक्स
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
