भरतपुर
टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड भरतपुर के मजदूरों ने 15 अप्रेल को अपने कार्य का बहिष्कार कर शोषण से मुक्त होने की मांग को लेकर फैक्ट्री के गेट पर धरना दिया और नारेबाजी की।
फैक्ट्री के श्रमिकों का कहना है कि कुशल मजदूरों को अकुशल मजदूरों से कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है जबकि श्रम विभाग राजस्थान के अनुसार सभी कुशल श्रमिकों को घोषित न्यूनतम वेतन से भुगतान होना चाहिए। प्रबंधन द्वारा सभी कुशल कुशल श्रमिकों को ₹200 प्रतिदिन वेतन दिया जा रहा है। श्रमिकों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा वेतन की राशि बढ़ाने का आश्वासन पिछले 11 साल से दिया जा रहा है, लेकिन पूरा वेतन फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर श्रमिकों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण करने का भी आरोप लगाया है।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व सिमको के श्रमिक नेता पूरन सिंह डागर, मुकेश सिंह वाल्मीकि, कृपाल सिंह, भीम सिंह, मगन सिंह आदि ने किया। टीटागढ़ फैक्ट्री के श्रमिक अपनी मांगों को लेकर फैक्ट्री के बाहर तेज धूप में बैठे हुए हैं।
ये भी पढ़ें
- राजस्थान: RAS अफसर पर 39 लाख की देनदारी के बाद आर्किटेक्ट की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा – ‘जहर के पैसे नहीं बचे थे, RAS बोली- आज ही मर जा’
- जयपुर में सनसनी: महिला से छेड़छाड़ के बाद भीड़ ने पकड़ा, युवक ने बीच सड़क खुद का गला रेत लिया, देखते रह गए लोग
- टैरिफ वॉर में अमेरिका की चाल — भारत को चाहिए अपना हित साधने की रणनीति: स्वदेशी जागरण मंच
- आठवें वेतन आयोग के विरुद्ध राजस्थान पेंशनर समाज की हुंकार, दौसा में बनी संघर्ष समिति — सदस्यता अभियान भी हुआ तेज
- Rajasthan News: PNB की तिजोरी से उड़ाए लाखों, कैमरे में कैद हुआ बैंककर्मी, पुलिस में केस दर्ज