भरतपुर
टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड भरतपुर के मजदूरों ने 15 अप्रेल को अपने कार्य का बहिष्कार कर शोषण से मुक्त होने की मांग को लेकर फैक्ट्री के गेट पर धरना दिया और नारेबाजी की।
फैक्ट्री के श्रमिकों का कहना है कि कुशल मजदूरों को अकुशल मजदूरों से कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है जबकि श्रम विभाग राजस्थान के अनुसार सभी कुशल श्रमिकों को घोषित न्यूनतम वेतन से भुगतान होना चाहिए। प्रबंधन द्वारा सभी कुशल कुशल श्रमिकों को ₹200 प्रतिदिन वेतन दिया जा रहा है। श्रमिकों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा वेतन की राशि बढ़ाने का आश्वासन पिछले 11 साल से दिया जा रहा है, लेकिन पूरा वेतन फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर श्रमिकों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण करने का भी आरोप लगाया है।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व सिमको के श्रमिक नेता पूरन सिंह डागर, मुकेश सिंह वाल्मीकि, कृपाल सिंह, भीम सिंह, मगन सिंह आदि ने किया। टीटागढ़ फैक्ट्री के श्रमिक अपनी मांगों को लेकर फैक्ट्री के बाहर तेज धूप में बैठे हुए हैं।
ये भी पढ़ें
- रिश्वत की गिनती पूरी ही कर रहा था… और तभी कमरे में घुस गई एसीबी | 7 लाख के साथ भू-अभिलेख निरीक्षक ट्रैप
- दिल्ली की कुर्सी छोड़ी… अब राजस्थान की सबसे बड़ी कुर्सी पर कौन बैठने आ रहा है? | 22 साल की उम्र में में IAS बने अफसर की घर वापसी पर सरकार ने खोली फाइल — बना दिए जाएंगे नए मुख्य सचिव
- भरतपुर के MSJ कॉलेज हनुमान मंदिर में अन्नकूट, भक्तों ने प्रसादी पाई
- कृषि विज्ञान केंद्रों को रिसर्च के साथ बिज़नेस में भी उतरना होगा: ICAR
- पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब दे दी ये डेडलाइन
