गोपाल राम भावडा अपनी युवावस्था में नगरपालिका बयाना के चेयरमैन तथा उसके बाद पंचायत समिति बयाना के प्रधान भी रह चुके थे। उन्होंने फौजदारी मुकदमों की वकालत में भी जिलेभर में अच्छा नाम कमाया था। भावडा ने लोकपरिषद का गठन कर साहित्यिक, चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, देश हित में योगदान देने वालों और अन्य क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित किया। भावडा ने अपने जीवन काल में अपने पिता श्री रामचन्द्र भावडा स्मृति ट्रस्ट का तथा श्रीमती गोदावरी देवी स्मृति ट्रस्ट का गठन भी किया था, लेकिन यह ट्रस्ट अपने अस्तित्व में आता उससे पहले ही भावडा का देवलोक गमन हो गया।