वैर (भरतपुर)
स्वतंत्रता सेनानी और लोक परिषद् के संस्थापक अध्यक्ष तथा रामचन्द्र भावडा स्मृति ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व श्रीमती गोदावरी देवी स्मृति ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सीनियर अधिवक्ता गोपाल राम भावडा बयाना का15 मार्च को शाम निधन हो गया। उनके निधन के कारण बयाना सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। गोपाल राम भावडा 93 साल के थे।
गोपाल राम भावडा अपनी युवावस्था में नगरपालिका बयाना के चेयरमैन तथा उसके बाद पंचायत समिति बयाना के प्रधान भी रह चुके थे। उन्होंने फौजदारी मुकदमों की वकालत में भी जिलेभर में अच्छा नाम कमाया था। भावडा ने लोकपरिषद का गठन कर साहित्यिक, चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, देश हित में योगदान देने वालों और अन्य क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित किया। भावडा ने अपने जीवन काल में अपने पिता श्री रामचन्द्र भावडा स्मृति ट्रस्ट का तथा श्रीमती गोदावरी देवी स्मृति ट्रस्ट का गठन भी किया था, लेकिन यह ट्रस्ट अपने अस्तित्व में आता उससे पहले ही भावडा का देवलोक गमन हो गया।

भावडा के देवलोक गमन से बयाना क्षेत्र सहित भरतपुर जिले भर लोगों को गहरा आघात पहुंचा है। भावडा ने अपने जीवन काल में ही भावडा बाग में अपने पूर्वजों की पप्रतिमाएं स्थापित करवाईं। सिद्ध शिरोमणि बाबा मनोहरदास का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य कराया। भावडा बाग आज हर आने वाले को अपनी ओर आकर्षित करता है।
ये भी पढ़ें
- हरियाणा का ऐतिहासिक बजट: किसानों, युवाओं, महिलाओं और विकास को बड़ी सौगात | जानें बजट की खास घोषणाएं
- होली मिलन में सौहार्द्र का रंग: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सांसद पंडित रामकिशन का किया अभिवादन
- हिमाचल का नया बजट पेश, कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया, शिक्षा क्षेत्र को 9800 करोड़ रुपए का बजट, डिजिटल अटैंडेंस से लेकर नए होस्टल तक कई घोषणाएं, महंगा हुआ दूध | जानें बजट की बड़ी घोषणाएं
- जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल का मासूम किडनैप, CCTV में कैद हुई रहस्यमयी दंपती की खौफनाक करतूत
- अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमला: 24 घंटे में एक हमलावर ढेर, पुलिस का बड़ा एक्शन | जांच में आईएसआई कनेक्शन की आशंका