भुसावर (भरतपुर)
भरतपुर जिले में भुसावर सर्किल के थाना भुसावर के गांव रंधीरगढ़ में एक जने के घर से अज्ञात चोरों ने आलमारी में रखे करीब 3 लाख के जेवरात व करीब एक लाख की नकदी पर अपना हाथ साफ़ कर फरार हो गए। इसके अलावा हलैना में भी अज्ञात चोरों ने दो दुकानों की शटर तोड़ कर लाखों का सामान व नकदी पार कर ली।
जानकारी के अनुसार 3-4 अक्टूबर की आधी रात जब लोग घरों में सो रहे थे तब अज्ञात चोरों ने भुसावर थाना के गांव रंधीरगढ़ निवासी सोहनलाल पण्डित के घर में प्रवेश करके अलमारी के ताले चटका दिए और उसमें रखे करीब 3 लाख के जेवरात एवं करीब एक लाख की नकदी चुरा कर ले जाने में सफल हो गए। घर के लोगों की जगार होने पर चोरी का पता लगा। उन्होंने ने शोर-शराबा कर गांव के लोगों को एकत्रित किया और भुसावर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कई गांवों में दबिश दी, लेकिन चोरों का सुराग तक नहीं लगा।
एक माह में 23 चोरियां, पर पुलिस किसी का नहीं लगा पाई सुराग
सितम्बर माह से आज तक थाना भुसावर में 8, हलैना में 6, वैर में 9 चोरी की वारदात हो चुकी हैं, जिनका सुराग लगाने में पुलिस असफल रही है। 2-3 अक्टूबर की रात जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 स्थित मंगल सीमेन्ट तथा सैनी इलैक्ट्राॅनिक्स की दुकान से अज्ञात चोर करीब 6 से 7 लाख की चोरी कर ले गए। सुबह दुकान खोलने गए दुकान मालिकों को चोरी का पता लगा और हलैना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर मय जाप्ता के पहुंचे और चोरी हुई दुकानों का निरीक्षण किया। साथ कई स्थान पर दबिश दी, लेकिन चोरी का सुराग तक नहीं लगा।
इससे पहले करीब एक सप्ताह पूर्व हलैना के मुख्य बाजार में चार दुकानों से सामान व नकदी चोरी हुआ था, लेकिन पुलिस को उनका भी सुराग नहीं लगा पाई। इसी प्रकार से कस्बा वैर एवं आसपास के गांवों में आए दिन चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बन नजारा देख रही है।
लोग भयभीत, जागकर कर रहे घर-दुकान की रखवाली
लोग आए दिन चोरियां होने से भयभीत हैं। वे अब घर व दुकान की रात्रि में जागकर रखवाली करने लगे हैं। भुसावर निवासी धर्मराज एवं हलैना निवासी मुकेशचन्द ने बताया कि भुसावर सर्किल में तीन थाना एवं एक पुलिस चौकी लगती है। दूसरी चौकी भी खुलने वाली है। उसके बाद भी शहर व गांव में आए दिन चोरी होना गम्भीर विषय है। उन्होंने बताया कि भुसावर-दौसा जिले की सीमा के गांव निठार-रंधीरगढ़ के पास एक आरएसी पुलिस चौकी हुआ करती थी, लेकिन उसको हटा दिया गया है। इसी प्रकार जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 स्थित खेडली मोड पर पुलिस चौकी है, जो अवैध वसूली के कारण बदनाम है। यहां लगे पुलिस स्टाफ को आमजन की सुरक्षा की तनिक चिन्ता नहीं है।
बल्लभगढ़ में अभी तक नहीं खुली चौकी
सरकार ने भुसावर थाना के गांव बल्लभगढ़ में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक नहीं खुली। हलैना एवं आसपास के गांव के लोग करीब दो दसक से हलैना से खेडलीगंज वाया भूतोली-सरसैना मार्ग स्थित नैवाडा जीएसएस के पास अस्थाई पुलिस चौकी की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार व पुलिस प्रशासन ने आज तक ग्रामीणों की सुनवाई नहीं की।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
