नागौर
नागौर (Nagaur) जिले में मेड़ता सिटी (Merta City) में सोमवार रात को एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है, जब बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी कर ली। बदमाशों ने पूरी सावधानी के साथ एटीएम के निचले हिस्से को काटा और उसके बाद लॉक तोड़कर पैसे निकाल लिए। चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे पर सफेद रंग का स्प्रे छिड़क दिया, ताकि उनकी हरकतों का कोई सबूत न रहे।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, एटीएम में लगभग 17 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी रखी हुई थी, जिसे बदमाशों ने चुपके से चुराकर फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, और मेड़ता सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी भी की है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हाई कोर्ट में सिविल जज के पदों पर भर्ती का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इतने पदों पर होगी भर्ती
सरकारी कर्मचारियों को मिल सकते हैं 5 प्रमोशन! 8वें वेतन आयोग से नई उम्मीदें
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें