भरतपुर
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के कार्यालय पर कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति के तत्वावधान में सर्व समाज, सर्व धर्म के प्रतिनिधियों की मीटिंग आहूत की गई। इसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के 62वें जन्म दिवस 23 जून को गिरीश रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा।
UGC-NET का एग्जाम रद्द, गड़बड़ी की शिकायत के बाद सरकार ने लिया फैसला | CBI करेगी जांच
आयोजन के तहत इस दिन प्रातः 7.30 बजे गिरिराज जी की पूजा के साथ विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रक्तदान शिविर के उपरांत अपराह्न 3.30. बजे विश्वेन्द्र सिंह पूका सभी समाजों एवं व्यापारिक एवं सभी जाति, धर्मों के संगठनों द्वारा भव्य नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा।
इस बैठक में रक्तदान शिविर एवं नागरिक अभिनन्दन पत्रक का विमोचन भी किया गया। संचालन भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने किया। इसमें प्रेम सिंह कुंतल जिला जाट महासभा, जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला अग्रवाल महासभा केक अतुल मित्तल सीए, भरतपुर जिला जाटव महासभा के अध्यक्ष मुकेश कुमार पार्षद, जिला ब्राहमण महासभा के महावीर खोखर व जीवनलाल शर्मा, लोधा समाज के लाल सिंह सरपंच, जिला बघेल महासभा के राधेश्याम बघेल, विप्र फाउंडेशन के गंगाराम पाराशर, दयाचंद पचोरी, राजा खेमकरण स्मारक समिति केक श्याम सिंह जघीना, मंदिर श्री रघुनाथ जी ट्रस्ट के दीपक तोमर, कायस्थ समाज मुकेश भारती, हरिजन समाज के पूरन पठानिया, मुकेश मौर्य, केप्टेन ब्रजलाल बाल्मीकि, मुस्लिम समाज के हनीफ, जाकिर हुसैन, अवरार, जिला जांगिड समाज के सोहनलाल शर्मा, राष्ट्रीय परशुराम सेना के श्याम सुंदर कटारा, व्यापार महासंघ के नरेन्द्र गोयल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी, उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, ज्ञानू करौला, स्वर्णकार समाज, अखलेश सर्राफा समाज, विष्णु जैन ऑटोमोबाइल संघ, सैनी विकास समिति हलवाई संघ के जुगल किशोर सैनी, इन्दुशेखर शर्मा, विप्र फाउंडेशन एवं रीयल स्टेट भरतपुर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के श्रीराम चवंदेला, प्राइवेट बस यूनियन, यदुनाथ दारापुरिया, जिला कोली समाज राजकुमार कोली, परचून संघ के संतोष खंडेलवाल, राजपूत समाज कके शिव कुमार, कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड, इन्द्रजीत भारद्वाज, मानसिंह सागर हेमंत शर्मा आदि संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित थे।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा, हो सकता है फिर से पुनर्गठन | समिति गठित
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
