भरतपुर
भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में एक दुल्हन ने पहले अपने पति सहित ससुराल वालों को नशीला पदार्थ युक्त लौकी के कोप्ते खिलाकर बेहोश किया और फुर्र हो गई। उसकी डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी। शनिवार रात को मौका देखकर वह फरार हो गई। रविवार सुबह परिवार वालों को पड़ोसियों ने आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
हरियाणा में ट्रिपल मर्डर: पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या

घटना भरतपुर के किशनपुरा की है जहां चौबीस साल के कृष्णा की शादी चिकसाना की रहने वाली सुमन से इसी साल 24 अप्रेल को हुई थी। तभी से वह अपने ससुराल में ही रह रही थी। पीड़ित परिवार ने बताया कि शनिवार रात को सुमन ने लौकी के कोफ्ते बनाये थे। उसमें उसने नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। कोफ्ते खाने के बाद पति कृष्णा, ससुर कालीचरण, जेठ रामवीर, जेठानी जलदेई बेहोश हो गए।
घटना पता तब चला जब सुमन के पिता ने रविवार को फोन किया तो सुमन के ससुराल में किसी का भी फोन नहीं लगा। सुमन भी फोन नहीं उठा रही थी। बार-बार घंटी जाकर बंद हुई तो रविवार सुबह सुबह 10 बजे सुमन के पिता ने पड़ोस के नंबर पर कॉल किया। पड़ोसी पहुंचे तो पता चला कि घर वाले बेहोश पड़े हैं, सुमन का कहीं भी पता नहीं चला। पड़ोसियों ने बताया कि सुमन घर में नहीं मिली। अभी यह पता नहीं चल सका है कि सुमन अपने साथ क्या-क्या सामान ले गई है।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
हरियाणा में ट्रिपल मर्डर: पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या