भरतपुर
ब्रजभूमि की धार्मिक मर्यादाओं से छेड़छाड़ और मंदिरों की गरिमा पर कालिख पोतने वालों के खिलाफ अब ब्रज भूमि कल्याण परिषद (Brajbhumi Kalyan Parishad) ने मोर्चा खोल दिया है। परिषद के प्रदेश महासचिव अनिल भारद्वाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को भरतपुर जिला कलेक्टर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक तीखा ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में साफ आरोप लगाया गया है कि भरतपुर के प्रसिद्ध बिहारी जी मंदिर परिसर में अशोभनीय नृत्य का जो वीडियो सामने आया है, वह एक वर्ष से अधिक पुराना है, बावजूद इसके देवस्थान विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिषद ने सवाल उठाया है कि अगर यह वीडियो विभाग के संज्ञान में था तो संबंधित पुजारियों और अन्य लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. क्यों नहीं दर्ज की गई? और अगर संज्ञान में नहीं था, तो विभाग की कार्यप्रणाली और सतर्कता पर गंभीर सवाल उठते हैं।
ब्रज भूमि परिषद ने यह भी आरोप लगाया कि यह वीडियो और अन्य विवादित क्लिप्स पिछली सरकार के कार्यकाल में ही बनाए गए थे, जिन्हें अब एक सुनियोजित रणनीति के तहत एक साथ वायरल किया जा रहा है। परिषद ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी के गठन की मांग की है, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और मंदिरों की पवित्रता बहाल रहे।
ज्ञापन में परिषद ने मंदिरों की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निम्नलिखित मांगें भी रखीं:
- सभी मंदिरों पर पूर्णकालिक मुखिया, पुजारी और सेवादारों की नियुक्ति
- बड़े मंदिरों पर चार-चार सुरक्षा गार्ड तैनात हों
- मंदिरों को मिलने वाले सरकारी अनुदान का समय पर ऑडिट
- सभी मंदिर परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगें, जिनकी निगरानी अभय कमांड सेंटर से हो
ज्ञापन देने वालों में परिषद के प्रदेश महासचिव अनिल भारद्वाज, संभाग अध्यक्ष गीतम शर्मा, महामंत्री केशव देव, उमेश गोयल, प्रांत सुरक्षा प्रमुख हेमंत उपमन, युवा प्रदेश अध्यक्ष देवाशीष भारद्वाज और प्रदेश महामंत्री भरतराज सिंह फौजदार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। परिषद ने स्पष्ट किया है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें