अजमेर
‘यह हमला सिर्फ जानों पर नहीं, हमारी आत्मा पर हुआ है। लेकिन भारत झुकेगा नहीं, डटेगा।’ — यह भाव गूंज उठा अजमेर (Ajmer) के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (Samrat Prithviraj Chauhan Government College) में, जहां अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजस्थान (उच्च शिक्षा) (ABRSM) द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 26 निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह कायराना हमला हमारी शांति, हमारी संस्कृति और हमारी मानवता के खिलाफ है। हम उन सभी निर्दोषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जो हमारी विविधता और एकता के प्रतीक थे। प्रो. गुप्ता ने लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ की तीव्र निंदा की और कहा कि भारत आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुका है, और न झुकेगा। हमारे आंसू हमारी ताकत बनेंगे।
सभा में सह संगठन मंत्री प्रो. सुशील कुमार बिस्सु ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह हमला केवल एक राज्य पर नहीं, हमारी साझा मानवता पर हमला है। हमारी एकता ही आतंकवाद का सबसे बड़ा जवाब है।
प्रदेश अध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार बहरवाल ने कहा, भारत ने आतंक के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई है। सुरक्षा बलों की बहादुरी और विश्व के नेताओं का समर्थन यह दर्शाता है कि यह लड़ाई सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि पूरे विश्व की शांति की है।
सभा में 150 से अधिक शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और संकल्प लिया कि वे आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने और राष्ट्रीय एकता को सशक्त करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब तक सिर्फ ख़्वाब था, अब बन गई हक़ीकत | रेलवे कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
