उदयपुर
पूर्व भाजपा सांसद महावीर भगोरा (Former MP Mahavir Bhagora) के बेटे आशीष भगोरा (40) का शव शनिवार सुबह अंबामाता थाना क्षेत्र में स्थित उनकी निजी लाइब्रेरी में संदिग्ध हालात में मिला। फंदे पर लटका शव फर्श पर पड़ा था, जबकि पास ही छत के कुंदे से गमछे का टुकड़ा लटका मिला, जिससे पूरे मामले में गहरा सस्पेंस बन गया है।
बताया गया कि मल्लातलाई-रामपुरा रोड पर स्थित ‘जय अंबे डेयरी’ के ऊपर आशीष एक निजी लाइब्रेरी संचालित करते थे और पास ही एक कमरे में रहते थे। सुबह करीब 7:15 बजे जब छात्र पढ़ाई के लिए पहुंचे और भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा खोल अंदर पहुंचे, जहां उन्हें आशीष मृत अवस्था में मिला।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भेजा गया। थाना प्रभारी मुकेश सोनी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
बीजेपी के जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ व अन्य नेता मौके पर पहुंचे और आशीष की मौत पर दुख व्यक्त किया। राठौड़ ने कहा कि आशीष पढ़ाई में होनहार था और जनजाति क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशीष भगोरा पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे और अत्यधिक शराब के सेवन के चलते परिवार से भी अनबन चल रही थी। वह पीएचडी होल्डर थे और समय-समय पर कांग्रेस और भाजपा—दोनों दलों में सक्रिय भी रहे।
गौरतलब है कि उनके पिता महावीर भगोरा का निधन जनवरी 2021 में कोरोना से हुआ था। भगोरा न सिर्फ विधायक, राज्य मंत्री और सांसद रहे, बल्कि 2008 के वोट के बदले नोट कांड में भी उनका नाम उछला था। लोकसभा में एक करोड़ रुपये लहराने की वह कुख्यात घटना आज भी लोगों की यादों में ताजा है, जिसमें महावीर भगोरा को जेल भी जाना पड़ा था।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है, और आशीष द्वारा यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया—इसकी तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
