जयपुर
राजस्थान के विद्यार्थियों की विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों ने सोमवार को जयपुर में जमकर प्रदर्शन किया। छात्र विधान सभा का घेराव करने निकले थे लेकिन उनको पुलिस ने 22 गोदाम सर्किल पर ही रोक दिया।
छात्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान शहीद स्मारक पर सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
एबीवीपी के छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन अब सत्ता में आने के तीन साल बाद भी इस घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। इससे राजस्थान का बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।
रवींद्र सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान में 15 लाख से ज्यादा बेरोजगार पंजीकृत है। जिसमें 12 लाख 24 हजार पोस्ट ग्रेजुएट हैं । लेकिन इनमें से सिर्फ 1 लाख 60 हजार बेरोजगारों को ही बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है। छात्र नेता ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता देने में भी कई राइडर्स लगा रखे हैं। जिन्हें जल्द ही समाप्त किया जाना चाहिए। ताकि प्रदेशभर के बेरोजगारों को राहत मिल सके।

हरियाणा की तर्ज पर मिले राजस्थान के युवाओं को आरक्षण
रवींद्र ने कहा कि राजस्थान में भी हरियाणा की तर्ज पर नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 75 % आरक्षण दिया जाना चाहिए। ताकि राजस्थान के युवाओं को समय रहते रोजगार मिल सके। रवींद्र ने कहा कि पिछले कुछ वक्त से बाहरी राज्यों के युवा राजस्थान में आकर नौकरी कर रहे हैं। जिससे यहां के युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में सरकार को राजस्थान के युवाओं के लिए नौकरियों में आरक्षण कानून लागू करना चाहिए। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में जनरल कास्ट के 50% कोटे में भी अब बाहरी राज्यों के युवा भर्ती हो रहे हैं। जिस पर रोक लगनी चाहिए।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए
- जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा