REET में डिवाइस लगी चप्पल बनाने के आरोपी से CI ने मांगे 1 लाख, SP ने किया निलंबित

बीकानेर 

रीट परीक्षा (REET Exam) में नकल के लिए डिवाइस लगी चप्पल बनाने के मामले  में पकड़े गए एक आरोपी से एक CI ने एक लाख की घूस मांग ली और ACB एक्शन लेने पहुंची तो CI फरार हो गया SP ने अब उस CI को निलंबित कर दिया है

निलंबित CI का नाम राणीदान उज्जवल है और वह  बतौरगंगाशहर थानाप्रभारी के रूप में तैनात हैआपको बता दें कि घूस लेने का मामला जब ACB तक पहुंचा तो ACB की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची इस दौरान एसीबी की टीम के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की

पूरा मामला सामने आने के बाद SP  योगेश यादव ने तब CI राणीदान उज्जवल समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। अब सोमवार को उस CI को निलंबित भी कर दिया। घटना के बाद से थानाप्रभारी और एक कांस्टेबल फरार चल रहे हैंCI राणीदान पर चप्पल से नकल कराने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त की जमानत पर उसका सामान लौटाने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।

SP  योगेश यादव के अनुसार पुलिस अब राणीदान से संपर्क करने का प्रयास कर रही है लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा है। इधर ACB ने राणीदान के खिलाफ गंगाशहर थाने में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है। जिसमें उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं एक अन्य मामला एंटी करप्शन ब्यूरो में भी दर्ज हो सकता है।

ऐसे खुला मामला
नकल गिरोह का हिस्सा रहने वाले सुरेंद्र धारीवाल ने जमानत मिलने के बाद एसीबी में पुलिस की शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि गत 8 नवंबर को एएसआई जगदीश और चार सिपाही उसकी दुकान पृथ्वीराज एंटरप्राइजेज आए थे. उन्होंने दुकान से दो लैपटॉप, तीन छोटे सीपीयू, एक डीवीआर, दो मोबाइल व एक लाख दो हजार रुपए ले लिए और मुझे रीट नकल प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया सुरेंद्र के अनुसार जमानत मिलने के बाद जब वह सीआई और एएसआई से सामान लौटाने के लिए मिला तो उन्होंने सामान लौटाने और मुकदमे में ना फंसाने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?