सांसद रंजीता कोली पर हमले की SOG करेगी जांच, SIT का गठन, गहलोत ने पूछी कुशलक्षेम

जयपुर 

भरतपुर से सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले की जांच स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) करेगी इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग के अधिकारियों और पुलिस महानिदेशक को भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम गहलोत ने सांसद रंजीता कोली से फोन पर बात कर कुशलक्षेम पूछी और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी और मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्वीट करके बताया कि उन्होंने भरतपुर सांसद रंजीता कोली से फोन पर बात कर कुशलक्षेम जानी है । साथ ही डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह विभाग को निर्देशित किया है कि घटना की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही घटना की जांच के लिए जयपुर से एसओजी की टीम भरतपुर जाकर घटना की जांच करेगी।

पुलिस मुख्यालय ने किया SIT का गठन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस पूरे प्रकरण पर उच्च स्तरीय जांच करने के आदेश के बाद इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया है डीआईजी कार्मिक गौरव श्रीवास्तव ने एसआईटी का गठन करने के आदेश जारी किए पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित की गई एसआईटी की कमान एसओजी के एसपी मनीष त्रिपाठी को सौंपी गई है एसआईटी में एसओजी के एसपी मनीष त्रिपाठी के अलावा भरतपुर मुख्यालय की एडिशनल एसपी वंदिता राणा को भी शामिल किया गया है

टीम भरतपुर रवाना
एसआईटी के गठन के आदेश जारी होने के तुरंत बाद ही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भरतपुर के बयाना के लिए रवाना हो है एसआईटी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच करेगी और साथ ही उसकी एक रिपोर्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय को सौंपेंगी उसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा एसआईटी की रिपोर्ट गृह विभाग को भेजी जाएगी

यह था मामला
आपको बता दें कि मंगलवार आधी रात को भरतपुर की भाजपा सांसद सांसद रंजीता कोली के बयाना स्थित आवास पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर हमला कर दिया था। हमलावरों ने सांसद के निवास पर पत्थर भी फेंके। हमले के दौरान सांसद बेहोश हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सांसद रंजीता कोली को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अज्ञात बदमाश हमला करने के बाद सांसद के पोस्टर  पर एक धमकी भरा पत्र भी चस्पा कर फरार हो गए। पत्र में धमकी दी गई है कि ये तो ट्रेलर है, अगली बार गोली अंदर कर देंगे।

बदमाशों का दुस्साहस देखिए कि उन्होंने  सांसद रंजीता कोली के पोस्टर पर क्रॉस का निशान लगाया, उस पर एक जिंदा कारतूस चिपकाया और जान से मारने का एक धमकी भरा लेटर भी छोड़ गए। इस घटना के बाद सांसद और उनका परिवार दहशत में हैं। हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को तीन खाली कारतूस मिले हैं

पूर्व में भी हो चुका है हमला
आपको बता दें कि 6 माह पूर्व 27 मई, 2021 की रात को भी सांसद की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था। जिसके आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं। वह मामला भी अनसुलझा बना हुआ है। बाद में एक अन्य बदमाश ने सांसद को फोन कर गोली मारने की धमकी दी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था।रंजीता कोली भरतपुर से पहली बार सांसद बनी हैं, जबकि उनके ससुर गंगाराम कोली तीन बार सांसद रह चुके हैं

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?