आगरा
उत्तर प्रदेश में आगरा (Agra) के थाना सिकंदरा क्षेत्र के नगला नाथू गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यमुना (Yamuna) में नहाने पहुंची छह किशोरियों में से चार की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो को ग्रामीणों ने बचा लिया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
घटना सुबह 10:30 बजे की है, जब 18 वर्षीय मुस्कान अपनी छोटी बहन संध्या, चचेरी बहन नैना, मौसी की बेटी सोनम, सुहानी और दीपेश के साथ यमुना नदी में नहाने पहुंची थीं। नहाने से पहले इन लड़कियों ने मोबाइल से रील भी बनवाई थी, जो अब इस त्रासदी की आखिरी याद बन गई है।
संध्या गहरे पानी में फिसल गई, उसे बचाने मुस्कान और दिव्या भी उतरीं, लेकिन तीनों लहरों के आगे बेबस हो गईं। शोर सुनकर गांववालों ने बचाव की कोशिश की। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन चार की सांसें हमेशा के लिए थम चुकी थीं।
घटनास्थल तक कच्चा रास्ता होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी, जिस वजह से ग्रामीणों को घायल बच्चियों और शवों को बाइक पर अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत-बचाव में हुई देरी को लेकर नाराजगी भी देखी गई। डीएम ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
एक तरफ रील में मुस्कान, दूसरी तरफ चिता पर सफेद चादरें — यमुना की लहरें चार बेटियों को हमेशा के लिए लील गईं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
मंदिर से लौटा, मौत ने घेर लिया | BJP नेता की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, खेत के रास्ते पर तड़पता रहा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
