भरतपुर ACB ने मथुरा के SI को 30 हजार की घूस लेते हुए दबोचा, दहेज़ की धारा हटाने के लिए मांगे थे एक लाख

भरतपुर 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भरतपुर की टीम ने 25 जुलाई की शाम भुसावर थाना क्षेत्र के गांव तरगवां में यूपी के मथुरा जिले के मर्गोरा थाने के एसआई को 30 हजार रुपए की घूस लेते हुए दबोच लिया।

एसआई ने मर्गोरा थाने में दर्ज दहेज प्रकरण मामले में धारा हटाने की एवज में एक लाख रुपए की मांग थी। जबकि परिवादी की पत्नी ने बाद में मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का प्रार्थना पत्र एसआई को दिया था लेकिन वह रिश्वत राशि नहीं देने पर कार्रवाई पर अड़ गया। शिकायत कर्ता भीलवाडा जिले में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। उसकी पत्नी दहेज प्रकरण का मामला दर्ज कराया था।

एसीबी के सीओ परमेश्वरलाल ने बताया कि परिवादी राजवीर सिंह पुत्र मुरारी लाल जाट निवासी गांव तरगवां भुसावर ने ने परिवाद में बताया कि उसकी पत्नी मिथलेश ने मथुरा जिले के मर्गोरा थाने में इस साल दहेज प्रकरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा भादसं. की धारा 498ए, 323, 504 व 307 के तहत दर्ज किया था। बाद में परिवादी की पत्नी ने अपने पति राजवीर व ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कराए मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं करने के लिए एसआई प्रेमपाल सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था।

30-30 हजार रुपए तीन किश्तों में मांगे
एसआई प्रेमपाल ने 22 जुलाई को उक्त मामले में धारा 307 हटाने व उसके दो भाइयों के नाम प्रकरण से हटाने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की। जिस पर एसआई ने दस हजार रुपए पहले ही ले लिए। शेष राशि 90 हजार रुपए उसने 30-30 हजार रुपए तीन किश्तों में मांगी। इस बीच परिवादी ने एसीबी ने शिकायत की। एसआई पहली किश्त लेने उसके गांव पहुंचा और रिश्वत राशि लेकर उसने वर्दी की जेब में रख लिए। इशारा पाकर एसीबी ने कार्रवाई कर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और रिश्वत राशि बरामद कर ली।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?