सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य ने मांगी घूस, ACB ने रंगेहाथों दबोचा

बांसवाड़ा 

एक सरकारी सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य ने एक प्रबोधक से उसे नौकरी से नहीं निकाले जाने के एवज में घूस मांग ली मंगलवार को प्रतापगढ़ की ACB टीम ने उस प्रधानाचार्य को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया

मामला बांसवाड़ा जिले के भगोरा का खेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य का है गिरफ्तार प्रधानाचार्य का नाम पवन कुमार जैन है। उसे 3700 रुपए  की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया

मामले के अनुसार  परिवादी बजिंग पाटीदार पुत्र कुबेर पाटीदार निवासी खोडन की शिकायत थी कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवनों का खेड़ा के प्रधानाचार्य पवन कुमार जैन पुत्र नाथूलाल जैन निवासी हाउसिंग बोर्ड बांसवाड़ा उसे प्रतिनियुक्ति से नहीं हटाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं।

ACB प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि इसमें से कुछ राशि वह पहले ले चुके थे परिवाद सत्यापन में प्रधानाचार्य ने 1500 की राशि ली और शेष राशि 4 हजार बाद में देने के लिए कहा था मंगलवार दोपहर बाद पीड़ित ने उन्हें 3700 रुपये रिश्वत की राशि दी, जिसे उन्होंने पैंट की जेब में रख लिया इसके बाद ACB ने प्रधानाचार्य को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया  पीड़ित उसी विद्यालय में प्रबोधक के पद पर कार्यरत है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?