बांसवाड़ा
एक सरकारी सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य ने एक प्रबोधक से उसे नौकरी से नहीं निकाले जाने के एवज में घूस मांग ली। मंगलवार को प्रतापगढ़ की ACB टीम ने उस प्रधानाचार्य को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
मामला बांसवाड़ा जिले के भगोरा का खेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य का है। गिरफ्तार प्रधानाचार्य का नाम पवन कुमार जैन है। उसे 3700 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।
मामले के अनुसार परिवादी बजिंग पाटीदार पुत्र कुबेर पाटीदार निवासी खोडन की शिकायत थी कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवनों का खेड़ा के प्रधानाचार्य पवन कुमार जैन पुत्र नाथूलाल जैन निवासी हाउसिंग बोर्ड बांसवाड़ा उसे प्रतिनियुक्ति से नहीं हटाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं।
ACB प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि इसमें से कुछ राशि वह पहले ले चुके थे। परिवाद सत्यापन में प्रधानाचार्य ने 1500 की राशि ली और शेष राशि 4 हजार बाद में देने के लिए कहा था। मंगलवार दोपहर बाद पीड़ित ने उन्हें 3700 रुपये रिश्वत की राशि दी, जिसे उन्होंने पैंट की जेब में रख लिया। इसके बाद ACB ने प्रधानाचार्य को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित उसी विद्यालय में प्रबोधक के पद पर कार्यरत है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- चिकित्सकों के लिए कानूनी ढाल तैयार | डीएमए इंडिया ने बनाई राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर्स टीम, सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक मजबूत नेटवर्क
- उदयपुर से दिल्ली तक नाम रोशन | पीयूषा शर्मा को पीएम फेलोशिप, ब्रोकली पर होगा हाई-लेवल रिसर्च
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
