जयपुर की बैंक में दिनदहाड़े डकैती, हथियारों से लैस बदमाश कर्मचारियों को बंधक बना लूट ले गए 15 लाख

जयपुर 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े कमिश्नरेट ऑफिस से मात्र एक किलोमीटर दूर विधायक पुरी थाना इलाके के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Robbery at Central Bank Jaipur) के कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना करीब  15 लाख रुपए लूट ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद जाते-जाते बदमाशों ने फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई।

जानकारी के अनुसार सुबह  बैंक खुलते ही 2 बदमाश पहुंचे और मैनेजर-कैशियर समेत 8 लोगों को बंधक बना बाथरूम में बंद कर दिया। एक लुटेरा बैंक के अंदर और दूसरा बाहर खड़ा रहा और 20 मिनट में लूटपाट कर दोनों बदमाश फरार हो गए। बैंक से राशि लूटने के साथ ही ग्राहकों से भी राशि और मोबाइल फोन लूट लिए सूचना पर विधायक पुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा

नकाबपोश थे बदमाश
पुलिस के अनुसार बदमाश  नकाबपोश थे और चोमू हाउस स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में घुसे और कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लियाऔर उनसे बैंक की तिजोरी की चाबी चीन कर उसमें रखे 15 लाख रुपए लूट लिए  वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों को बैंक के अंदर ही बंद कर दिया और बैंक के गेट को बाहर से लॉक कर दिया इसके बाद भागते हुए बदमाशों ने बैंक के गेट पर एक फायर कर दहशत फैलाई इस दौरान बैंक के बाहर एक ग्राहक पर हथियार तान कर उसकी स्कूटी भी लूट ली और मौके से फरार हो गए

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?