भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दंपती व छह माह के बच्चे की मौत

रूपवास (भरतपुर)

रूपवास कस्बे में भरतपुर-धौलपुर मार्ग स्थित बाइपास पर रविवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया।  इसमें बाइक सवार दंपती व छह माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार कार से हुआ। दुर्घटना के समय बाइक कुछ दूरी तक घसीटते हुए चली गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का बंपर व बोनट टूट गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर रूपवास अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।

पुलिस के अनुसार सड़क हादसे में बबलू (26) पुत्र कमल सिंह, पत्नी आरती (24) एवं छह माह का पुत्र कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। बबलू अपनी ससुराल मोतीराम का नगला थाना सैंपऊ जिला धौलपुर से शाम को करीब चार बजे बाइक से पत्नी आरती व पुत्र कार्तिक के साथ गांव बंदरौली थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा लौट रहा था। यहां कस्बे के पास भरतपुर-धौलपुर बाइपास मार्ग पर भरतपुर की की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

त्योहार मनाकर वापस घर लौट रहा था परिवार
आरती भाइयों को राखी बांधने के बाद रविवार को पीहर ही रुकने वाली थी, लेकिन बबलू की बहन उसके घर राखी बांधने के लिए पहुंच गई थी। बबलू ने आरती को भी साथ चलने को कहा। वह आरती और 6 महीने के बच्चे कार्तिक को लेकर अपने घर बंदरौली के लिए रवाना हो गया।

हादसे के मृतक

दुर्घटना के बाद बाइक बंपर से कुछ दूरी तक घसीटते हुए चली गई। हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग निकले। पुलिस ने बाइक सवारों को रूपवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए और मौत की खबर सुनकर माहौल गमगीन हो गया।

दो साल पहले ही हुई थी शादी
परिजनों ने बताया बबलू की शादी 2 साल पहले हुई थी। वह खेतीबाड़ी करता था। बबलू के दो छोटे भाई और हैं, जिनकी शादी नहीं हुई है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?