अब ऑनलाइन होंगे मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन

दौसा 

दौसा जिले में स्थित सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के लाखों श्रद्धालु अब बालाजी महाराज  के  ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। एक क्लिक पर भोग व्यवस्था एवं मंदिर से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी ऑनलाइन ली जा सकेगी।

मंदिर के नए महंत नरेशपुरी महाराज ने यह जानकारी दी। उन्होंने महंत की गद्दी संभालने के बाद कहा कि ब्रह्मलीन किशोरपुरी महाराज द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों, महिलाओं के शैक्षिक उत्थान कार्यक्रम व अन्य सामाजिक सरोकारों के कार्यों को वे आगे बढ़ाएंगे।

महंत की गद्दी संभालने के बाद मंदिर के नए महंत नरेशपुरी ने स्वयंभू बालाजी महाराज, भैरवबाबा, प्रेतराज सरकार व सीताराम दरबार मंदिर में ढोक लगाई और कहा कि  वे सर्व समाज को साथ लेकर चलने का प्रयास करते हुए विकास योजनाओं को गति देंगे।

मंदिर द्वारा संचालित सभी गतिविधियों की कमियों को दूर कर नए सिरे से योजना बनाकर उन्हें और व्यापक बनाने का काम किया जाएगा। जिससे कि समाज के जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिले और क्षेत्र का विकास हो सके।

प्रतिक्रिया और सुझाव देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS 

मंदिर ट्रस्ट इन योजनाओं परभी करेगा काम
महंत किशोरपुरी स्मृति कॉलेज के माध्यम से कंप्यूटर टीचर की भर्ती को देखते हुए इसी सत्र से एक वर्षीय निशुल्क पीजीडीसीए कोर्स की शुरूआत की जाएगी। वर्ष 2022 में गुरुकुल की तर्ज पर वैदिक संस्कृति की सभी विधाओं जैसे ज्योतिष, कर्मकांड, योग, वास्तु, वैदिक शिक्षा के उच्च स्तरीय तकनीकी संस्थान प्रारंभ किए जाएंगे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?