बाड़मेर से दिल दहला देने वाली खबर, बस और टैंकर में भीषण भिड़ंत के बाद लगी आग, 12 लोगों की मौत, लाइव वीडियो में देखिए खौफनाक मंजर

बाड़मेर 

बाड़मेर से  दिल दहला देने वाली भयावह खबर आ आ रही है यहां बस और टैंकर में  भिंड़त (Head On Collision Between Bus-Tanker) के बाद जबरदस्त आग लग गई  जिसकी जद में बस सवारों के आने की खबर है फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चल रहा है। इस हादसे में बस में सवार बारह लोगों के मरने की पुष्टि प्रशासन ने की है। CM गहलोत ने पीड़ितों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

यह दर्दनाक हादसा बाड़मेर- जोधपुर हाईवे पर हुआ यहां बस और टैंकर की भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गई कुल कितनी सवारियां इसमें झुलसी; अभी इसका पता नहीं लग सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि कम से कम एक दर्जन लोग इस वीभत्स हादसे की चपेट में आए हैं घायलों को बालोतरा अस्पताल ले जाया गया है। बारह लोगों की मौत की सूचना है। 

रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा
बस में बैठी सवारी ने बताया कि बालोतरा से करीब 20-25 सवारियां अंदर थीं। ट्रेलर गलत साइड से आकर बस से भिड़ गया इससे आग लग गई। बस में 10-12 सवारियों को निकाल कर बालोतरा अस्पताल ले गए हैं। वहीं कुछ सवारियां अंदर हो सकती हैं। हादसा संस्कार स्कूल के पास भांडियावास गांव में हुआ। पचपदरा पुलिस के साथ बालोतरा और रिफाइनरी से फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंच गई है।

भांडियावास के पास बस और टैंकर की जब जबरदस्त तरीके से भिड़ंत के बाद लगी इतनी खतरनाक थी कि चंद मिनटों में पूरी बस जलकर राख हो गई आसपास के लोगों ने बस में सवार लोगों को नीचे उतारा जख्मी लोगों को बालोतरा अस्पताल के लिए निजी साधनों से भेजा आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों ने कई कोशिशें कीघटना की सूचना मिलने पर पचपदरा बालोतरा पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन प्रशासन अब बस के अंदर सवार लोगों की शिनाख्त कर रहा है अभी तक मरने वालों की संख्या के बारे में कोई भी जानकारी प्रशासन ने नहीं दी है

 

हादसे में बस और ट्रेलर दोनो वाहनों के कुल 23 लोग घायल हुए हैं। सभी को बालोतरा के अस्पताल ले जाया गया है। सूचना के बाद पचपदरा, बालोतरा और रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। तीन दमकलों ने आधे घंटे में दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।

(खबर रिफ्रेश करते रहें, अपडेट होती जा रही है )

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?