उदयपुर मर्डर का आतंकी कनेक्शन सामने आया, कराची में मौलाना से मिली ट्रेनिंग, NIA ने अपने हाथ में ली जांच, UAPA में केस दर्ज

जयपुर | नई हवा ब्यूरो 

उदयपुर में टेलर कन्हैया के मर्डर केस में आतंकी कनेक्शन सामने आया है। प्रारम्भिक पड़ताल में पकड़े गए दोनों आतंकियों के तार पाकिस्तान और अरब देशों से जुड़े मिले हैंइससे तमाम जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। इसके बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। मामले में  एंटी-टेरर लॉ अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट यानी UAPA के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। UAPA के तहत दोषी पाए जाने पर मौत की सजा का प्रावधान है।

उदयपुर के बीच बाजार नूपुर शर्मा समर्थक युवक का गाला काटा, धड़ से अलग हो गई गर्दन, हत्या का VIDEO बनाया | पुलिस एक्शन लेती तो बच जाती जान

आपको बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले टेलर कन्हैया की मंगलवार को  गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार नाम के आतंकियों ने तालिबानी तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी थी और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। इनके अलावा 3 अन्य लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है।

अब प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि इन दोनों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन हैं। NIA ने 8 से 10 ऐसे मोबाइल नंबर ट्रेस किए हैं जिनकी लोकेशन पाकिस्तान से लेकर भारत में आ रही है। इन्हीं नंबरों पर आतंकी रियाज जब्बार और गौस मोहम्मद की लगातार बातचीत भी हो रही थी।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस से  ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि NIA की ओर इस केस में किसी संगठन और अंतरराष्ट्रीय भूमिका की भी गहन जांच-पड़ताल की जाएगी।

NIA टीम ने उदयपुर में कन्हैयालाल के कारीगर राजकुमार से भी पूछताछ की। उनके घर और दुकान पर भी टीम गई और पूछताछ की है। NIA की जांच में गौस और रियाज के पाकिस्तानी कनेक्शन के पुख्ता सबूत मिले हैं। इन दोनों ने कराची से लौटने के बाद उदयपुर में युवाओं को भड़काना शुरू कर दिया था। उनके मन में नफरत की आग को भड़का रहे थे। यह भी जानकारी सामने आई है कि दोनों दावत-ए-इस्लाम नाम के पाकिस्तानी संगठन से जुड़े हैं।

नूपुर शर्मा के समर्थक का मर्डर: उदयपुर  के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, दोनों बदमाश गिरफ्तार, मोदी को भी दी धमकी

बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में भी पुलिस के अधिकारियों ने इन दोनों आतंकियों के पाकिस्तान कनेक्शन होने की बात कही है दोनों में से एक आरोपी गौस मोहम्मद साल 2014-15 में पाकिस्तान के कराची ट्रेनिंग में ट्रेनिंग लेकर आया हैसाल 2018-19 में गौस मोहम्मद अरब देशों में गया था और पिछले साल नेपाल में भी इसकी लोकेशन सामने आ रही हैराजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि  गौस मोहम्मद 45 दिन पाकिस्तान, कुछ दिन अरब देश और उसके बाद कुछ दिन तक नेपाल में रहकर आया था। बताया जा रहा है कि इसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने बुधवार को मामले की जांच NIA से कराने की हामी भर दी।

ISIS से जुड़े हैं तार
इसके तार खतरनाक आतंकी संगठन ISIS से जोड़े जा रहे हैं। इस घटना में शामिल एक आरोपी 2021 में कम से कम तीन मौकों पर मुजीब अब्बासी के संपर्क में था, जिसका हाल ही में ISIS के साथ संपर्क होने का खुलासा हुआ था। इसी वजह से इन हत्यारों के खिलाफ एंटी-टेरर लॉ अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट यानी UAPA भी लगाया गया है। UAPA के तहत दोषी पाए जाने पर मौत की सजा का प्रावधान है।

पाकिस्तान से लौट कर बनाए थे वॉट्सएप ग्रुप
कराची से लौटने के बाद रियाज और गौस मौहम्मद ने वॉट्सएप ग्रुप बनाए थे। ग्रुप के जरिए ही रियाज भड़काऊ वीडियो भेज कर ब्रेन वॉश कर रहा था। दोनों ने मिलकर उदयपुर और आसपास के इलाकों में कट्‌टर समर्थक तैयार कर रहे थे। बड़ी संख्या में इन लोगों ने युवाओं को जोड़ा भी था। पाकिस्तान में कराची के एक मौलाना के संपर्क में रियाज था।

कई लोग हैं राडार पर
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बर लगातार पाकिस्तान में बैठे लोगों के संपर्क में थे और दोनों ही पाकिस्तान के 8 से 10 नंबर पर लगातार बात कर रहे थे दोनों आरोपियों के संपर्कों को खंगाला जा रहा है एसआईटी और पुलिस ने राजस्थान  सरकार को जो जानकारी उपलब्ध करवाई है, उसके अनुसार दोनों आरोपियों के अभी और भी कनेक्शन राजस्थान में होने की आशंका है ऐसे में कुछ और लोग भी जांच एजेंसियों की रडार पर है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी साझा की है और कहा है कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है  दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है  इस घटना में मुकदमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है. इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी, जिसमें राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी

उदयपुर के बीच बाजार नूपुर शर्मा समर्थक युवक का गाला काटा, धड़ से अलग हो गई गर्दन, हत्या का VIDEO बनाया | पुलिस एक्शन लेती तो बच जाती जान

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का भूत, अनदेखी ‘गर्लफ्रेंड’ को डायवर्ट कर दिए ग्राहकों के 5.7 करोड़, जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान