भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) में सोमवार को महिला अध्ययन प्रकोष्ठ एवं आंतरिक शिकायत निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में “महिला अधिकार और सुरक्षित कार्यस्थल” विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने की।
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
प्राचार्य डॉ. शर्मा ने छात्राओं से कहा कि यदि कॉलेज या घर में किसी भी स्तर पर उत्पीड़न, दबाव या अवांछित घटना हो, तो वे महाविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति से संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज में शिकायत पेटी उपलब्ध है, जिसमें नाम गोपनीय रखते हुए भी शिकायत दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा, “सम्मान और सुरक्षित वातावरण केवल कानून से नहीं, हमारी साझा जिम्मेदारी से बनता है।”
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती पूजा वसुमति (जेंडर स्पेशलिस्ट, महिला अधिकारिता विभाग) ने बताया कि अश्लील टिप्पणी, अनचाहा स्पर्श, घूरना या गंदी नजर से देखने तक को भी यौन उत्पीड़न की श्रेणी में माना जाता है। उन्होंने POSH Act की प्रक्रिया, शिकायत निवारण समिति और कानूनी सहायता के विकल्पों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त होकर अपनी पहचान और निर्णय क्षमता विकसित कर सकती हैं।
दूसरी मुख्य वक्ता एडवोकेट उमा जैमिनी ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 पर बोलते हुए कहा कि “दहेज देना और लेना दोनों अपराध हैं।” उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों को जानें, मजबूत बनें और विवाह व जीवन के निर्णय समझदारी से लें।
उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की पहल “तेरे मेरे सपने” के तहत विवाह पूर्व परामर्श केंद्रों की भूमिका भी समझाई।
अकादमिक प्रभारी डॉ. करूणा गौर ने छात्राओं से कहा कि वे स्वयं को मजबूत बनाएं, मजबूर नहीं, और दहेज व यौन उत्पीड़न जैसी कुरीतियों के प्रति सजग रहें। समिति प्रभारी डॉ. निशा गोयल ने कार्यक्रम के अंत में सभी को जागरूक रहने व सही समय पर आवाज उठाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मी गुप्ता ने किया। इस दौरान डॉ. सुनीता पांडे, डॉ. अलका गोयल, डॉ. दीप्ति अग्रवाल सहित संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के साथ हुआ।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार
मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
