जयपुर
आगामी दो दिन राजस्थान में मौसम की मार अब मुसीबत बन सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 और 28 जुलाई के लिए एक भारी अलर्ट जारी किया है, जो सीधे तौर पर प्रदेश के लाखों लोगों को सतर्क रहने का संकेत दे रहा है। बिगड़ते मौसम को देखते हुए धौलपुर जिले में 28 जुलाई से 30 जुलाई तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
27-28 जुलाई को प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में ‘अत्यधिक भारी बारिश’ का रेड अलर्ट जारी किया गया है — यानी यहां बारिश तबाही मचा सकती है। वहीं 28 जुलाई को बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही और उदयपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट लगाया गया है।
इसका मतलब साफ है — अगले 72 घंटे राजस्थान में हर बूंद खतरे की घंटी लेकर आएगी।
मौसम विभाग की मानें तो इस हालात के पीछे झारखंड के ऊपर बना एक शक्तिशाली अवदाब है, जो अगले 24 घंटे में राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसके असर से कोटा और उदयपुर संभाग में 26 जुलाई को ही भारी से अति भारी बारिश हो सकती है, जबकि अजमेर, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग भी भीगने वाले हैं।
इन तारीखों को संभल जाएं
📍27-28 जुलाई:
रेड अलर्ट: प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा
ऑरेंज अलर्ट (28 को): बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर
29-30 जुलाई तक भी राहत नहीं
पूर्वी राजस्थान में अति भारी बारिश का सिलसिला 30 जुलाई तक जारी रह सकता है। नालों में उफान, बिजली गिरने की घटनाएं, खेत-खलिहानों में पानी भराव और यातायात बाधित होने जैसी गंभीर परिस्थितियां बन सकती हैं।
IMD और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें, विशेषकर संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोग पूरी तरह सतर्क रहें।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें