ग्वालियर रवाना हुई राजस्थान U-16 क्रिकेट टीम | भरतपुर में सारस चौराहे पर माला-साफों के साथ भव्य स्वागत

भरतपुर (Bharatpur ) के सारस चौराहे पर राजस्थान U-16 क्रिकेट टीम का जिला क्रिकेट संघ ने भव्य स्वागत किया। खिलाड़ियों को माल-साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। टीम में भरतपुर के आशीष प्रजापत भी शामिल हैं।

भरतपुर (संजीव चीनिया )

राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा घोषित की गई राज्य की अंडर-16 क्रिकेट टीम जब ग्वालियर के लिए रवाना हुई, तो भरतपुर के सारस चौराहे पर उसका जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी और जिले के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों व स्टाफ को माला, साफा-पटका पहनाकर और स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

तिवारी ने बताया कि राजस्थान टीम के सभी मैच ग्वालियर में आयोजित होने हैं, जिसके लिए टीम बस द्वारा भरतपुर होते हुए आगे बढ़ रही थी। खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर जीत की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएँ दी गईं।

भरतपुर का गौरव — आशीष प्रजापत टीम में शामिल

तिवारी ने जानकारी दी कि इस टीम में भरतपुर के खिलाड़ी आशीष प्रजापत भी सदस्य के रूप में शामिल हैं, जो जिले के लिए गौरव की बात है। टीम के साथ मुख्य कोच नृपजीत सिंह, सहायक कोच मनीष वर्मा, आबिद खान, विजय शर्मा मौजूद रहे।
स्वागत के दौरान बीनू सिंह, अवदेश खटाना, अंकित पांचाल, अवदेश कुमार, रवि शर्मा, राजवीर चाहर, जगराम गुर्जर, देवेंद्र सिंह कालू, गौरव फौजदार, बंटू पींचगाई सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

भजनलाल सरकार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक | अनुकंपा नियुक्ति, प्रवासियों की नई पॉलिसी और ट्रेड प्रमोशन सहित किए ये अहम फैसले

कानून की किताब में जो धारा है ही नहीं… उसी पर दे दिया तलाक! हाईकोर्ट सख्त; बोला- फैमिली कोर्ट जज ने ‘काल्पनिक 28A’ के नाम पर तोड़ी शादी, डिक्री तुरंत रद्द—अब वैवाहिक कानूनों की ट्रेनिंग अनिवार्य

HRA–CCA पर सरकार का कड़ा डंडा | गलत भुगतान वाले सभी कर्मचारियों से अब रिकवरी होगी, विभागों में मची खलबली

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।