जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) के लाखों पेंशनर्स (Pensioners) के लिए राहत भरी खबर आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के निर्देश पर राजस्थान राज्य पेंशनर्स चिकित्सा रियायती योजना-2021 में बड़ा संशोधन किया गया है। इस बदलाव के बाद पेंशनर्स को अब अपनी मेडिकल जरूरतों के लिए ओपीडी दवाइयों और जांचों की सीमा बढ़वाने का रास्ता आसान हो गया है।
पहले दवाइयों के लिए सालाना 50 हजार और जांचों के लिए 5 हजार रुपए की सीमा तय थी। अब इस सीमा में वृद्धि का अधिकार सीधे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और उसके अधीन राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी को मिल गया है।
यूं बढ़ेगी लिमिट
2 लाख रुपए तक – एजेंसी के अतिरिक्त सीईओ या संयुक्त सीईओ (अधिकृत अधिकारी) बढ़ा सकेंगे।
2 लाख से 7 लाख रुपए तक – एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पास अधिकार।
7 लाख रुपए से ज्यादा – सीधे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (प्रशासनिक विभाग) की मंजूरी जरूरी।
चिकित्सा जांचों के लिए 5 हजार की सीमा से अधिक राशि का अधिकार भी एजेंसी के सीईओ को दिया गया है।
अब पेंशनर्स को सीमा बढ़ाने के लिए आरजीएचएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले यह अधिकार वित्त विभाग के पास था, लेकिन अब इसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
ट्रेन का सफर हुआ और सस्ता | रेलवे का नया ‘राउंड ट्रिप’ ऑफर, जानें कैसे मिलेगी 20% की सीधी बचत
सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
