उदयपुर
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) जिले में दिनदहाड़े हुई खौफनाक हत्या (Murder) से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हिरण मगरी थाना क्षेत्र के पारेरिया मादड़ी इलाके में रविवार दोपहर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी और मृतक की लिव-इन पार्टनर डिंपल नाम की महिला मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में खून से सना हत्यारा और डिंपल तेजी से भागते हुए कैद हुए हैं, जिससे मामला और रहस्यमयी हो गया है।
तीन मिनट में छह वार, चाकू से उतारा मौत के घाट
मृतक की पहचान डूंगरपुर (Dungarpur) निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र मीणा के रूप में हुई है, जो उदयपुर के एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर के रूप में काम करता था। पुलिस के अनुसार, जितेंद्र और डिंपल पिछले 5 महीने से एक किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। रविवार दोपहर जब दोनों अपने कमरे में थे, तभी अचानक हमलावर अंदर घुसा और जितेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ छह वार कर दिए। वारदात को सिर्फ तीन मिनट में अंजाम दिया गया।
प्रेम-प्रसंग या कोई और साजिश?
थानाधिकारी भरत योगी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। एसआई करनाराम ने बताया कि जितेंद्र और डिंपल दोनों ही प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग का कार्य करते थे। हत्या के बाद आरोपी युवक और डिंपल दोनों मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज
पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। फुटेज में एक युवक और डिंपल तेजी से भागते नजर आ रहे हैं, जबकि युवक के हाथ खून से सने हुए दिख रहे हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
क्या डिंपल वारदात में शामिल थी?
हत्या के बाद से डिंपल का अचानक फरार हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या वह कातिल की साथी थी या खुद किसी दबाव में थी? पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
पुलिस की जांच जारी, आरोपी जल्द गिरफ्त में
हत्या के बाद उदयपुर पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस टीम डिंपल और फरार आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर रही है। थानाधिकारी भरत योगी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी
हिमाचल में शिक्षकों को बड़ा झटका: अनुबंध अवधि के वित्तीय लाभ नहीं मिलेंगे, आदेश वापस
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
