जयपुर
राजस्थान में मानसून की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ गई है, जिससे राज्य के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं। हालांकि मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 2 जुलाई से प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय होगा और एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में आगामी 3-4 दिन केवल छिटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 2 से 5 जुलाई के बीच बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी के संकेत हैं।
पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिन हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। 2 से 6 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
इधर, राज्य में बीते 24 घंटों में जैसलमेर में सर्वाधिक 69 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बीसलपुर बांध के कैचमेंट क्षेत्र और जलभराव क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बारिश नहीं होने के कारण पानी की आवक कम हो गई है। बांध का गेज शुक्रवार सुबह 312.57 आरएल मीटर दर्ज हुआ था, जो शनिवार को घटकर 312.56 आरएल मीटर रह गया। फिलहाल बांध में 20.340 टीएमसी पानी संग्रहित है। इसी अवधि में बांध क्षेत्र में बारिश शून्य दर्ज की गई, जबकि सीजन में अब तक कुल 197 मिमी बारिश हो चुकी है।
भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज भी 2.0 मीटर पर स्थिर बना हुआ है। यहां से फिलहाल बीसलपुर बांध में पानी की आवक नगण्य बनी हुई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 28 जून तक राजस्थान में औसत से 155 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हो चुकी है। जहां सामान्यतः इस अवधि में 43.3 मिमी वर्षा होती है, इस साल अब तक 110.3 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। रविवार (29 जून) और सोमवार (30 जून) को पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालोर और बाड़मेर शामिल हैं।
फिलहाल पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बादलों की आवाजाही के चलते तापमान नियंत्रण में बना हुआ है और मौसम सुहावना है। पश्चिमी राजस्थान में हालांकि मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी बनी हुई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
गोविंद देवजी मंदिर में अब खाटू श्याम जैसे दर्शन | भीड़ में बैठना-रुकना बंद, अब चलते-चलते होंगे दर्शन
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें