जयपुर
राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू के बीच रविवार को सन्नाटा पसरा रहा। वहीं प्रदेश में आज कोरोना के 9669 केस सामने आए और 6 जनों की मौत हुई। आज भी जयपुर में अन्य जिलों के मुकाबले कोरोना मरीज सर्वाधिक दर्ज किए गए। हालांकि जयपुर में नए कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है।
चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार आज जयपुर में दो, जालौर, झालावाड़, राजसमंद और उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। राजस्थान में 9669 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। जयपुर में सर्वाधिक 1871 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में 4686 संक्रमित रिकवर भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 292, अलवर में 1026, बांसवाडा में 113, बारों में 94, बाड़मेर में 458, भरतपुर में 542, भीलवाड़ा में 285, बीकानेर में 434, बूंदी में 44, चित्तौड़गढ़ में 293, चूरू में 178, दौसा में 95, धौलपुर में 120, डूंगरपुर में 197, गंगानगर में 292, जयपुर में 1871, जैसलमेर में 150, जालौर में 04, झालावाड़ में 77, झुंझुनू में 28, जोधपुर में 909, करौली में 09 और कोटा में 291 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।जबकि नागौर में 83, पाली में 263, प्रतापगढ़ में 163, राजसमंद में 180, सवाई माधोपुर में 148, सीकर में 113, सिरोही में 132, टोंक में 51 और उदयपुर में 734 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
जयपुर में केस घटे
दो दिन से राजधानी जयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। यहां रविवार को 1871 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए और 2 मौत भी हुई है। जयपुर में हर दिन नए मरीजों की संख्या दो हजार पार मिल रही थी, वहीं अब यह संख्या दो हजार से कम बनी हुई है। जयपुर में सबसे ज्यादा झोटवाड़ा क्षेत्र में 124 केस दर्ज हुए।
ये रही जयपुर की स्थिति
वैशाली में 80, मानसरोवर में 62, सोडाला में 64, जवाहर नगर में 59, बनीपार्क में 49, शास्त्री नगर में 47, मुरलीपुरा में 38, मालवीय नगर में 36 केस दर्ज हुए।झोटवाड़ा में 124, वैशाली नगर में 80, कोटपूतली में 71, सोडाला में 64, मानसरोवर में 62, जवाहर नगर में 59, बनीपार्क में 49, टोंक रोड में 43, गोपालपुरा में 41, अजमेर रोड में 42, न्यू सांगानेर रोड में 42, दुर्गापुरा में 40, अग्रवाल फार्म में 38, आमेर में 38, मुरलीपुरा में 38, सी स्कीम में 34, आदर्श नगर में 21, बजाज नगर में 21, बगरू में 19, एयरपोर्ट में 19, बस्सी में 12, भांकरोटा में 12, सेंट्रल जेल घाटगेट में 13, सिविल लाइंस में 22, चांदपोल में 7, दूदू में 7, बरकत नगर में 9, बेनाड़ में 2, बीलवार में 2, ब्रहमपुरी में 18, अम्बाबाड़ी में 6, आमेर रोड में 8, गलता गेट 4, गांधी नगर में 6, घाटगेट में 5, गोविंदगढ़ में 19, गुर्जर की थड़ी में 18, हरमाड़ा में 3, हसनपुरा में 10, इंदिरागांधी नगर में 30, जगतपुरा में 33, लालकोठी में 23, लुणियावास में 6, महेश नगर में 8, मालवीय नगर में 36, माणक चौक में 4, एमडी रोड में 4, जामडोली में 23, जमवारामगढ़ में 6, झालाना में 34, स्टेशन रोड में 9, टोंक फाटक में 7, जेएलएन रोड में 35, निर्माण नगर में 2, निवारू में 7, पत्रकार कॉलोनी में 39, फागी में 22, फुलेरा में 3, प्रतापनगर में 25, राजापार्क में 17, रामगंज में 3, सांभर में 2, सांगानेर में 32, शाहपुरा में 23, शास्त्री नगर में 47, सिरसी में 16, सीतापुरा में 23, एसएमएस में 5, त्रिवेणी नगर में 32, वाटिका में 3, विद्याधर नगर में 36, विराट नगर में 7, अचिन्हित क्षेत्रों में 25, सूरजपोल में 2, तिलक नगर में 11, जौहरी बाजार में 2, कालवाड़ में 13, करतारपुरा 9, खातीपुरा में 16, किरण पथ में 41, किशनगढ़ रेनवाल में 2, किशनपोल में 3, बाइस गोदाम में 1, बापू नगर में 1, चाकसू 1, छोटी चौपड़ 1, गंगापोल 1, सुभाष चौक 1, ट्रांसपोट्र में 1, देवी नगर में 1, ईदगाह में 1, एमआई रोड 1, नया खेड़ा 1, ओटीएस में 1, पुरानी बस्ती में 1, रामबाग में 1, सेठी कॉलोनी में 1, सीकर रोड 1 केस मिला
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
