व्यापारियाें ने मांग की कि ऑड-ईवन नियम लागू किया जाए। व्यापारियों का सुझाव था कि सब्जी, दूध, किराना, अनाज मंडी आदि साेमवार, बुधवार और शुक्रवार काे खाेलने और शेष अन्य व्यवसाय मंगल, गुरु और शनिवार काे खाेलने, सब्जी, दूध, किराना, अनाज मंडी सुबह 6 से 11 बजे तक खाेलने और अन्य व्यवसाय दाेपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक खाेलने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि रविवार काे टोटल लॉकडाउन रखा जा सकता है।