प्रो.अजय कुमार शर्मा MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर के प्रथम कुलपति नियुक्त

उदयपुर 

प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय(सीटीएई), महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष, फार्म मशीनरी एण्ड पाॅवर इंजीनियरिंग विभाग एवं पूर्व अधिष्ठाता, सीटीएई को कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ने एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर का प्रथम कुलपति नियुक्त किया है।

वर्ष 1985 में प्रो. शर्मा ने  इसी काॅलेज से बीई व 1992 में एमई की है। वर्ष 1998 में आईआईटी खड़गपुर से पीएचडी की। 1985 में सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवा प्रारम्भ की। वर्ष 2000 में सह प्राध्यापक बने एवं 2009 में प्रोफेसर बने। 31 मई, 2018 से 15 जून, 2021 तक सीटीएई के अधिष्ठाता के रूप में कार्य किया। डेयरी एवं खाद्य प्रोध्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता का कार्यभार भी संभाला तथा साथ ही भारतीय कृषि अनुसंधाल परिषद की राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा, जल शक्ति मिशन, कृषि मशीनरी टेस्टिंग इत्यादि की परियोजनाओं के प्रभारी के रूप मे उल्लेखनीय कार्य किया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?