अग्रवाल पीजी.कॉलेज, जयपुर एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का प्राचार्य सम्मलेन 4 मार्च को

जयपुर 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

अग्रवाल पीजी.कॉलेज, जयपुर एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली, प्रांत जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य सम्मलेन 4 मार्च को प्रातः 10.00 से दोपहर  2.30 बजे तक होगा।

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के क्षेत्र संरक्षक डा. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल के अनुसार सम्मलेन के मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव अतुल भाई कोठारी और विशिष्ट अतिथि एनसीईआरटी, नई दिल्ली के सचिव मेजर हर्ष एवं भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली की अतिरिक्त सचिव श्रीमती ममता रानी अग्रवाल होंगे। सम्मलेन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 पर विशेष रूप से चर्चा होगी।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS